shabd-logo

सुना है

19 नवम्बर 2015

107 बार देखा गया 107
featured image

सूना है आज कल सब मिलता है 

तो कोई ला कर देदे  मुझे मेरा गुजरा हुआ कल 

कोई ला कर देदे मुझे मेरी माँ की लोरी की धुन 

कोई ला कर देदे पिता का वो प्यार 

कहते है कि सब मिलता है

 क्या मिलता है क्या मिलता है 

मन का संतोष संतुष्ठी  ये सब 

कही नहीं और कभी नहीं 

बस मिलता है  तो धोखा छल कपट 

और कुछ भी नही

 सूना है आज कल सब मिलता है 

सूना है ..........................

प्रदीप कुमार शिवहरे की अन्य किताबें

ओम प्रकाश शर्मा

ओम प्रकाश शर्मा

बहुत सुन्दर भावाभिव्यक्ति !

19 नवम्बर 2015

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए