shabd-logo

तुम्हारा स्पर्श।

13 फरवरी 2024

2 बार देखा गया 2
तुम्हारे स्पर्श का एहसास ख्वाब ही रहा,
कितना खुश नसीब था,वो जो रहकर भी जुदा, तुम्हारे साथ ही रहा।।

काश तुम उसी की हो जाती,
कम से कम स्पर्श अपनी पसंद का तो पाती।।

अब जब तुम हो कही, और यादों मे है और कोई कही,
ऐसे मे स्पर्श किसके का क्या रह जाता है,
अनुभूति किसी से अनूदित किसी से ,
स्पर्श का तो खेल ही रह जाता है।।

ऐसा नही कि पहचान नही,इस सब.से मैं अनजान कही,
पर करू क्या, वक्त की दरयाफ्त से भी तो इंकार नही।।

अच्छा यह है कि कमबख्त वक्त, पहले तुम्हारा है  ,स्वर्णिम छीना जो समय, मेरा वो जो  तुमने सारा है,
आएगी जब मेरी बारी, और जब होऊंगा न मैं तुम्हारी बारी ,
तुम्हे याद भले ही न आए, उस वक्त पर रहेगा वक्त वो तुम पर बहुत भारी।।

यकीन करना मेरा यह वक्त ,तो गुजर जाएगा,
पर जब गुजर जाऊँगा मै ,तब तुम्हारा यही वक्त देखना क्या रंग दिखाएगा।।

जैसे रहा हूँ मै बिना स्पर्श, वैसे तुम्हे मिलेगा तो अपने उन्ही  प्रियजनों का स्पर्श, 
पर वह वही तुम्हारा हसीन स्पर्श, तुम्हे उन्ही के हर्ष को रूलाएगां।।

वक्त है साहब ,बड़ा ही है कारसाज, साहब,
सारे नजारे,लौटेगें, 
पर सहारे जो खुले है बांहें फैलाए,आज  वही हाथ तब बंद मुट्ठी मे  सिमटे मिलेगें।।

बस करना तो स्पर्श का इंतजार करना ,
मेरा तो पा न सकी,
पर जिसका चाहा उसका जरूर स्वीकार करना।।
=/=
संदीप शर्मा।।
इक अनमोल जीवन की दास्तान।।
12
रचनाएँ
स्पर्श
0.0
अनूदित।अनुभूतियां। संदीप शर्मा कृत।।
1

स्पर्श

13 फरवरी 2024
0
1
0

शीर्षक :- स्पर्श ।।मौलिक रचनाकार, संदीप शर्मा।।=/=तुम्हारा स्पर्श मुझे अनूदित कर देता है,सिहरन उठती है दूर तलक, ह्रदय मे,क्या बताऊँ यह स्पर्श कितना आल्हादित सा सब कर देता है।।तुम्हारे ख़्याल की हवा ज

2

एक स्पर्श ऐसा भी।

13 फरवरी 2024
0
1
0

समुद्री रास्ते से जाकर मुकाम आता है,मेरा महबूब है,पानी सा, रूला कर सताता है।।ख्वाहिशों के मेरे साहिल सुखा के रखे है,अश्कों के मोती वहा छुपा के रखे है।।कर दिया है मीठा पानी सब ही खारा सा,मैं संजीदा था,

3

तुम्हारा स्पर्श।

13 फरवरी 2024
0
1
0

तुम्हारे स्पर्श का एहसास ख्वाब ही रहा,कितना खुश नसीब था,वो जो रहकर भी जुदा, तुम्हारे साथ ही रहा।।काश तुम उसी की हो जाती,कम से कम स्पर्श अपनी पसंद का तो पाती।।अब जब तुम हो कही, और यादों मे है और कोई कह

4

यह कैसा स्पर्श ?

13 फरवरी 2024
0
1
0

शीर्षक :- स्पर्श ।।मौलिक रचनाकार, संदीप शर्मा।।=/=तुम्हारा स्पर्श मुझे अनूदित कर देता है,सिहरन उठती है दूर तलक, ह्रदय मे,क्या बताऊँ यह स्पर्श कितना आल्हादित सा सब कर देता है।।तुम्हारे ख़्याल की

5

प्यारा साथी।

14 फरवरी 2024
0
1
0

प्यारा साथी, इक ख़्याल था तुम्हारा, जो आगोश मे मुझे अपनी लिए रहा,हकीकत से न हुआ वास्ता कभी उससे, मैं था कि ख़्वाब मे ही.बस जिए रहा।।इतना महसूस रहा वो मुझको,कि न होने पर भी होना महसूस रहा ,गव

6

जिंदा लाश।

14 फरवरी 2024
1
2
1

वो नफ़रत का समंदर है,मैं ख़ामोश दरिया अनजान ही,ख्वाहिशों की उसकी लहरों का,मैं टूटता जरिया अरमान भी।।वो देख तैरते जहाज को ख्वाहिशें किए है,जहान की,मै कश्ती लिए किनारे पर,वो मस्त

7

चालाकियाँ।

18 फरवरी 2024
0
1
0

चालाकियाँ रूठी है मुझसे,कि मैं गले नही लगाता,जीने की लाजिम शर्त है,वो,और मुझे जीना नही आता।।=/=बेकसूर नही हूँ मैं ,यह भी कह नही पाता,गर अपना लू उन्हे ,कही वह,तो जीना है चला आता।।=/=लुभाती मुझे भ

8

आजाद या महज ख़्वाब

23 फरवरी 2024
1
1
1

शीर्षक:- आज़ाद या महज ख़्वाब।। उसने उसको बंद पिंजरे से निकाल, ऐसा खुला समंदर दिखाया, जिसका कोई आसमां तक न था, था तो खुलापन काफी ,बेहद काफी, पर टुकड़ा जमीं का जरा पास तक न था।। वो खुश तो थी बहुत

9

स्पर्श करते किन्नर।

2 मार्च 2024
0
0
0

है समाज का इक दबका, बिखरा है जो कतरा कतरा, जीवित है जीवंत वजूद, पर प्रकृति ऐसी कि हुआ मजबूर।। जी कहती कहता का प्रश्न है, हो जन्म तो मनाते न जश्न है, विडम्बना क्रूर ने किया मजाक, न स्

10

स्पर्श करते किन्नर।

2 मार्च 2024
0
1
0

है समाज का इक तबका, बिखरा है जो कतरा कतरा, जीवित है जीवंत वजूद, पर प्रकृति ऐसी कि हुआ मजबूर।। जी कहती कहता का प्रश्न है, हो जन्म तो मनाते न जश्न है, विडम्बना क्रूर ने किया मजाक, न स्

11

छटपटाहट।

3 मार्च 2024
0
0
0

उसके दुख का कारण मैं नही उसकी ख़्वाहिशें थी, जो उसने मेरे कद से ज्यादा बना ली थी।।मैं पहुँचने वाला, बमुश्किल से शाक तक,उसने चाहत,दरख्त की अंतिम छोर बता दी थी।।बहुत मुश्किल से मैं चादर मे आता था,

12

छटपटाहट। स्पर्श का एहसास।

3 मार्च 2024
0
1
0

उसके दुख का कारण मैं नही उसकी ख़्वाहिशें थी, जो उसने मेरे कद से ज्यादा बना ली थी।। मैं पहुँचने वाला, बमुश्किल से शाक तक,उसने चाहत,दरख्त की अंतिम छोर बता दी थी।। बहुत मुश्किल से मैं चादर

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए