फिर वही मंडे मॉर्निंग , यार ये सोमवार आता ही क्यों है |सबसे ख़राब सुबह ,मानो अलार्म नहीं बज रहा किसी ने सर पे हथोड़ी मारी हो |मैं तो कहता हूँ ये सोमवार होना ही नहीं चाहिए ,उस गाने की तरह हफ्ते में चार शनिवार होने चाहिए |उपर से ये हैंगओवर (सर पकड़ कर अलार्म बंद करके उठते हुये)
फोन रिंगिंग (व्हाट्सएप्प मेसेज)
रिया :- हेलो बेबी
उठ गए ?
प्रीत(रिप्लाई):- हाँ ,कैसे जैसे
रिया :- 😀
तो जल्दी से रेडी हो जाओ
ऑफिस में मिलते है
प्रीत :-क्यू आज कुछ स्पेशल है ?
रिया :-हाँ
प्रीत :-क्या ?
रिया :-वो तो ऑफिस में ही पता चलेगा
प्रीत :-ओके सी यू इन ऑफिस
रिया :-या सी यू
बाय 😘
फटाफट रेडी हुआ ,टोस्टर से टॉस निकाले जूस के साथ ब्रेकफास्ट किया ,पर आज तो ये सर दर्द ,जल्दी से कैब बुक की ओर निकल गया ऑफिस |
ऑफिस पंहुचा तो रिया नीचे ही थी |
रिया :-हाय बेबी
प्रीत :-हाय 😊
रिया :-लुकिंग नाइस 😍
प्रीत :-ओह्ह !रियली 😎 बाय द वे तुम भी कुछ कम नहीं लग रही 🤗
रिया :- वो तो है
प्रीत :- क्या स्पेशल है आज ,तुमने बोला था ऑफिस में बताओगी ?
रिया :- तो पहले ऑफिस तो पोहोचे सर
प्रीत :-तो अभी हम कहाँ है ?
रिया :- ऑफिस के नीचे ,मैंने बोला था ऑफिस में बताऊगी 😛
प्रीत :- 😒 ठीक है चलो ,और बताओ मुझे
रिया :-इतनी भी क्या जल्दी है ?
प्रीत :- है जल्दी मैरको
रिया :- तो चलो जल्दी
प्रीत :-हाँ चलो (दबी आवाज में सर का दर्द छुपाते हुए )
रिया :- क्या हुआ ?
प्रीत :- कुछ नहीं
(दोनों ऑफिस पोहोचते है)
(सब प्रीत को देख कर मुस्कुरा रहे थे)
प्रेम:- गुड मॉर्निंग प्रीत
परम:- भाई पार्टी कब ?
प्रेम:- हाँ भाई पार्टी तो बनती है
प्रीत :- पर किस चीज़ की पार्टी भाई लोग ?
परम:- ज्यादा बन मत 😕
प्रेम:- हमे ही बना रहा है 😮
परम:- बस क्या नही देनी पार्टी ?
प्रीत :-अरे तो भाई लोग बताओ तो सही किस बात की पार्टी ?.......और जो रात पी थी ना ,वो पार्टी भी मैने ही दी थी 😠
रिया :- क्या ? आपको पहले से ही पता था ,कल रात को ही कर दी पार्टी ,और मुझे बुलाया भी नही 😥
प्रीत :-अरे ,क्या पता था ? कुछ समझ ही नहीं आ रहा ,ऊपर से कोई कुछ बता भी नही रहा 🙁
रिया :-कोई बात नहीं सब पता चल जायेगा
प्रीत :-ठीक है बाबा , अभी काम शुरू करे?
रिया :- तो मैने कब मना किया ?
प्रीत :-तो काम भी कहा शुरू किया ?
(अपने केबिन गया लैपटॉप निकला ऑन करने ही वाला था की)
मेघा :-गुड मॉर्निंग प्रीत सर
प्रीत :- वैरी गुड मॉर्निंग मेघा
मेघा :- सर बॉस ने आपको केबिन में बुलाया है
प्रीत :- ठीक है आता हूँ
{अब ये क्या नई मुसीबत है सुबह सुबह (बड़बड़ाते हुए बॉस के केबिन पोहोचा)}
प्रीत :- मे आई कम इन सर
बॉस :-यस यस प्रीत कम इन
प्रीत :- गुड मॉर्निंग सर ,आपने बुलाया ,कुछ काम था ?
बॉस :-हां, तुम से कुछ जरुरी बात करनी है
प्रीत:- जी सर
बॉस:-तुम्हे याद है वो सुजानगढ़ होटल वाला प्रोजेक्ट
प्रीत:- यस सर, वो प्रोजेक्ट तो मेने ही रेडी किया था
बॉस:- हाँ वो ही ,वो प्रोजेक्ट us की कंपनी ने approve कर दिया है
प्रीत :-क्या बात कर रहे है सर ,मुझे तो विस्वास ही नहीं हो रहा ,आई ऍम सो हैप्पी
बॉस :- हाँ खुशी की बात तो है ,एक न्यूज़ और
प्रीत :-क्या सर
बॉस :- तुम ही इस प्रोजेक्ट के हेड हो (उत्साहित होते हुए) मेनी मेनी कोंग्रटुलशन
प्रीत :-मैं ,रियली , थैंक यू सो मच सर
बॉस:- वेलकम ,और अभी से वर्क स्टार्ट कर दो ,अगले महीने से ही प्रोजेक्ट स्टार्ट हो रहा है ,और मुझे पूरा यकीन है तुम इस प्रोजेक्ट को बहोत अच्छे से करोगे |
प्रीत:- आई प्रॉमिस सर
बॉस:- ओके ,तो वर्क स्टार्ट कर दो
(ऑफिस से बाहर निकला तो सब मेरा ही वेट कर रहे थे )
परम :-अब तो दे पार्टी
प्रेम :- या अभी भी कोई बहाना
प्रीत:-पार्टी तो दे दूंगा ,पर सालो ये बात तुम्हे पहले से पता थी तो बताया क्यों नहीं
प्रेम:- तो क्या तुझे नहीं पता थी ? बॉस ने रात को बताया तो था व्हाट्सएप ग्रुप में
प्रीत:-व्हाट्सएप्प ग्रुप में 🤨(मोबाइल निकालते हुए )
रिया:- अरे भूल गए ,पिछले महीने मैनेजर से झगड़ा होने पर आपने ग्रुप लेफ्ट कर दिया था
प्रीत:-अरे हाँ ,तभी मुझे पता नहीं चला
रिया:-अब तो चल गया ना,अब तो दो पार्टी 😛
प्रीत:- एक शर्त पर
रिया:- क्या ?
प्रीत:- पहले मुझे ग्रुप में ऐड करो 😜
{ये सोमवार मेरी लाइफ का बेस्ट सोमवार था ,सर दर्द अभी भी था पर इस न्यूज़ के आगे कुछ भी नहीं }