विराट का कहना कि हर बात में अनुष्का को घसीट कर मजाक किया जाना अत्यंत शर्म की बात है, पर आपका क्या कहना है ?
29 मार्च 2016
372 बार देखा गया 372
भारत के विस्फोटक बल्लेबाज और इन दिनों क्रिकेट के भगवान के तौर पर देखे जाने वाले विराट कोहली ने उनकी जीत हार और जीवन को लेकर उनकी कथित प्रेमिका अनुष्का शर्मा को लेकर सोशल मीडिया में बने मजाक लतीफों को शर्म की बात कहा है | साथ ही ऐसा करने वालों के लिए यह भी कहा कि अगर यही उनके जीवन से जुड़ी किसी भी महिला के साथ ऐसा मज़ाक हो तो क्या वो इस पर नाराज नहीं होंगे ? इस प्रासंगिक बात पर आप लोगों का क्या कहना है ???
किसी भी क्षेत्र की शीर्षस्थ प्रतिभा को हम सिर्फ़ उसके बेहतर प्रदर्शन के सापेक्ष देखें तो ही बेहतर है . उसे उसके निजी जीवन के सापेक्ष देखने का अर्थ है कि हम सही मायने में उसकी प्रतिभा को नहीं देखते !<br>