कल एक खबर पढ़ी. दिल्ली के समयपुर बादली में एक किशोर ने आत्महत्या कर ली. वो भी इसलिए क्योंकि वो अपनी बहन को छेड़छाड़ से बचाने में नाकाम रहा था. शोहदों ने विरोध करने पर उससे मारपीट की थी. घर पर आकर धमकाया था. बहन के अपहरण की धमकी दी थी,जिसके बाद किशोर ने आत्महत्या की. अब ये तो हालात हैं देश की राजधानी दिल्ली के लॉ ऐंड ऑर्डर के.
आज ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. दंगल एक्ट्रेस जायरा वसीम ने इसे खुद अपलोड किया है. बताया कि विस्तारा एयरलाइंस से दिल्ली से मुंबई जाते वक्त उनके साथ छेड़छाड़ की गई. प्लेन में उनके ठीक पीछे बैठे शख्स ने कम लाइट का फायदा उठाकर अपने पैरों से उनकी गर्दन और पीठ को रगड़ने की कोशिश की. जायरा का कहना है कि- पहले जब मैंने इसका विरोध किया तो उसने फ्लाइट टर्बुलेंस की बात कही. मगर बाद में फिर वो इस तरह की हरकत करने लगा. मैंने कोशिश की कि इस बात का एक वीडियो बना लूं , लेकिन लाइट कम होने की वजह से ये हो न सका. आरोप है कि शिकायत के बाद भी फ्लाइट क्रू ने उनकी कोई मदद नहीं की.
दरिंदगी के कितने ही वाकये हमारे सामने आ चुके हैं , पर लोग सुधरने को तैयार नहीं हैं. हर जगह ऐसे लोग हैं. भरे पड़े हैं. मौका ढूंढा करते हैं.कुछ लड़कियां विरोध कर पाती हैं कुछ नहीं. लोग भी मदद करने की बजाए- ‘हमें क्या’ वाले विचार के साथ आगे बढ़ लेते हैं. छेड़छाड़ करने वाले से ज्यादा तो इन चुपचाप निकल लेने वाले लोगों पर शर्म आती है|
साभार लल्लनटॉप