shabd-logo

8 भारतीय फिल्में जिन्हें पोलिटिकल कारणों से बैन झेलना पड़ा

21 नवम्बर 2017

357 बार देखा गया 357
featured image

मधुर भंडारकर ने पिछले साल ‘इंदु सरकार’ बनाई तो उसे थियेटर तक पहुंचने में ज़ोर आया. क्योंकि ये फिल्म इंदिरा गांधी, उनके बेटे संजय गांधी और 1975 के आपातकाल पर बेस्ड थी. वे बीजेपी समर्थक हैं और ये दल सत्ता में है फिर भी मधुर को इस तरह की सेंसरिंग का सामना करना पड़ा. हाल में सनल कुमार ससिधरन की फिल्म ‘एस दुर्गा’ और रवि जाधव की ‘न्यूड’ को इफ्फी गोवा की लिस्ट में से हटा लिया गया. ‘एस दुर्गा’ का नाम पहले ‘सेक्सी दुर्गा’ था जिसे जबरन बदलवाया गया. जबकि फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं था. अभी संजय भंसाली की ‘पद्मावती’ को तमाम तरह की दिक्कतें हो रही हैं जबकि अभी वो सेंसर बोर्ड के पास भी नहीं पहुंची है. अलाउद्दीन खिलजी, रानी पद्मावती और रतन सिंह की कहानी है डायरेक्टर भंसाली की फिल्म 'पद्मावती.' (फोटोः सोशल मीडिया) अलाउद्दीन खिलजी, रानी पद्मावती और रतन सिंह की कहानी है डायरेक्टर भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती.’ (फोटोः सोशल मीडिया) अतीत में भी पोलिटिकल और नॉन-पोलिटिकल फिल्मों का नसीब ऐसा नहीं रहा है. जो फिल्में किन्हीं राजनेता के जीवन पर आधारित थीं, या विवादित राजनीति क मुद्दों पर आधारित थीं या जो राजनीति के लपेटे में आ गई थीं उनकी किस्मत हिंदुस्तान में खराब हो जाती थी. ऐसी फिल्मों को घोषित या अघोषित तौर पर बैन कर दिया जाता था. कभी ये बैन हमेशा के लिए होता था और कभी कुछ महीनों-वर्षों की लड़ाई के बाद निर्माता अपनी फिल्म लगा पाता था. बात ऐसी ही कुछ फीचर फिल्मों की जिनकी रिलीज को लेकर ऐसी दुश्वारियां रहीं.


#1. किस्सा कुर्सी का (1977) इस लिस्ट में बहुत हिम्मती फिल्म है ‘किस्सा कुर्सी का.’ इसे जोधपुर मूल के अमृत नाहटा ने डायरेक्ट किया था. नाहटा खुद इंडियन नेशनल कांग्रेस में थे. ये कहानी गंगू नाम के टुच्चे की है जो जनता को मूर्ख बनाकर राष्ट्रपति बन जाता है. तानाशाह बन जाता है. ये सीधी आलोचना इंदिरा गांधी की सरकार की थी. इसमें संजय गांधी की मजाक भी उड़ाई गई थी जो ऑटो-उद्योग में अपने फैसलों को लेकर चर्चा में थे. ये भारत की बेस्ट पोलिटिकल फिल्मों में एक थी. अप्रैल 1975 को उन्होंने सेंसर बोर्ड में इसे भेजा. लेकिन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय तक इसे भेजा गया. वहां से निर्माता को नोटिस भेजा गया और 51 आपत्तियां भीं. फिर इमरजेंसी लग गई. फिल्म बैन कर दी गई. संजय गांधी ने इसके सारे प्रिंट गुड़गांव की मारुति फैक्ट्री में मंगवाए और जला दिए. फिर मामले की जांच के लिए 1977 में कमीशन बैठा. संजय ने फिल्म के नेगेटिव भी जला दिया थे और ये अपराध था. केस 11 महीने चला. संजय और अन्य नेता वी.सी.शुक्ला को जेल की सजा सुनाई गई. बाद में फैसला पलट दिया गया. मनोहर सिंह, शबाना आज़मी, सुरेखा सिकरी, राज बब्बर ने फिल्म में काम किया था.


#2. परज़ानिया (2005) अभी शाहरुख खान को लेकर फिल्म रईस बना रहे राहुल ढोलकिया की ये पहली फीचर फिल्म थी. इसमें नसीरुद्दीन शाह और सारिका ने लीड रोल किया था. ‘परज़ानिया’ की रिलीज से पहले गुजरात में बजरंग दल जैसे संगठनों ने इसे बैन कर दिया था. उनकी हिंसा के डर से वहां के सिनेमाघरों ने इसे लगाने से मना कर दिया. ये फिल्म 2002 के गुजरात दंगों पर आधारित थी. इसके केंद्र में 10 साल के पारसी लड़के अज़हर मोदी का असली केस था जो फरवरी में गुलबर्ग सोसायटी में हुए नरसंहार के दौरान गायब हो गया जिसमें 69 लोगों को कत्ल कर दिया गया था.


#3. सोनिया (2005) ये कहानी है इटली मूल की युवती सोनिया गांधी की जो बाद में भारत के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार की बहू बनती है. उसे राजनीति बिल्कुल भी पसंद नहीं. उसकी सास इंदिरा है जो देश की प्रधान मंत्री है. पति राजीव है जो भाई संजय की मौत के बाद न चाहते हुए भी राजनीति में आता है. सोनिया इसके लिए उसे मना करती है. बाद में इस असल कहानी के अगले पड़ाव हैं. फिल्म में बहुत ज्यादा मेलोड्रामा है जो इसे फनी बना देता है. टीडी कुमार ने इसे डायरेक्ट किया था. 2005 में फिल्म बन गई थी लेकिन पांच साल धक्के खाती रही. सेंसर बोर्ड ने इसे पास करने से मना कर दिया था. निर्माताओं से कहा कि पहले सोनिया गांधी से अनुमति ले. इस पर वे लोग बॉम्बे हाई कोर्ट गए. दो साल बाद कोर्ट ने इसे रिलीज करने की अनुमति दे दी. फिल्म में कोई भी स्टार या जाना पहचाना एक्टर नहीं था. अंत में ये रिलीज नहीं हुई.


#4. फिराक़ (2008) नंदिता दास ने इसे डायरेक्ट किया. डेब्यू फिल्म. कहानी 2002 के गुजरात दंगों के एक महीने बाद की है. कि अच्छे, बुरे हर तरह के लोग हैं और उनकी लाइफ में क्या फर्क पड़ा है. नसीरुद्दीन शाह, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, रघुवीर यादव, शहाना गोस्वामी, दीप्ति नवल, परेश रावल, दिलीप जोशी ने इसमें प्रमुख रोल किए थे. गुजरात में ये फिल्म रिलीज नहीं हुई. कारण ये बताया गया कि वितरक लोग सिनेमाघर मालिकों से ज्यादा पैसा मांग रहे थे, जबकि निर्माताओं के मुताबिक ऐसा कुछ नहीं था. ये अघोषित बैन अन्य कारणों से था.


#5. आंधी (1975) गुलज़ार के निर्देशन में बनी ये फिल्म रिलीज हो गई और 26 हफ्ते चलने के बाद इसे बैन कर दिया गया. संजीव कुमार और सुचित्रा सेन ने इसमें लीड रोल किए थे. सुचित्रा ने एक राजनेता आरती देवी का किरदार किया था जिसे प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित बताया गया. यहां तक कि फिल्म के प्रचार के लिए पोस्टरों पर ये भी लिखा गया कि अपनी प्रधान मंत्री को देखने थियेटर आइए. इसे थियेटरों से हटाया गया तब इमरजेंसी भी लग गई थी. 1977 में आम चुनाव हुए और नई सरकार बनी तब इसे फिर से रिलीज किया गया.


#6. फना (2006) आमिर खान स्टारर इस फिल्म का कंटेंट हालांकि पोलिटिकल नहीं था. इसमें वे दिल्ली के टूरिस्ट गाइड रेहान क़ादरी के रोल में थे जिसे एक कश्मीरी लड़की से प्यार हो जाता है जो देख नहीं सकती है. बाद में बम धमाका होता है जिसमें रेहान के मरने की खबर आती है, असल में वो जिंदा होता है. उसे आतंकी एक मिशन पर भेजते हैं. कुल मिलाकर इस गंभीर मसले का बॉलीवुड ीकरण था. डायरेक्टर थे कुणाल कोहली. दिक्कत ये हुई कि प्रमोशन के दौरान आमिर गुजरात में नर्मदा बचाओ आंदोलन के प्रदर्शनकारियों से मिले और उनके समर्थन में बात बोली. उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाबदेही मांगी. उसके बाद राज्य सरकार ने कहा कि वे माफी मांगे. आमिर ने कहा कि वे वही बोल रहे हैं जो सुप्रीम कोर्ट कह चुका है और वे माफी नहीं मांगेंगे. गुजरात में फिर उनकी फिल्म बैन हो गई. कारण ये था कि हिंसा और तोड़फोड़ के डर के चलते कोई सिनेमाघर मालिक फिल्म लगाने के राजी न था. निर्माता आदित्य चोपड़ा ने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया कि वो गुजरात सरकार को निर्देश दे कि सिनेमाघरों में सुरक्षा मुहैया करवाई जाए. कोर्ट ने कहा कि जिस थियेटर को चाहिए वो खुद पुलिस से सुरक्षा मांग सकता है. इस तरह फिल्म नहीं लगी. सिर्फ एक थियेटर ने अपनी मर्जी से लगाई और वहां भी किसी ने खुद को आग लगा ली तो फिल्म उतारनी पड़ी. बाद में उसकी जान चली गई.


#7. अमु (2005) मार्गरीटा, विद अ स्ट्रॉ जैसी फिल्म की डायरेक्टर शोनाली बोस की पहली फीचर थी अमु. ये अमेरिका से लौटी युवती काजू की कहानी थी जिसका रोल कोंकणा सेन शर्मा ने किया. वो मुंबई आती है और अपने ऐसे अतीत के बारे में पता लगता है जो उसकी जिंदगी की बुनियाद हिला देता है. इसी में एक पूरा संदर्भ 1984 के सिख-विरोधी दंगों का है. जिससे काजू और उसके दोस्त कबीर का कोई संबंध है. इसी फिल्म में सीपीआई की नेता बृंदा करात और सुभाषिनी अली ने भी एक्टिंग की थी. सेंसर बोर्ड की ज्यादती के कारण इसे रिलीज नहीं किया जा सका. सेंसर ने कथित रूप से राजनीतिक मंशा से प्रेरित 6 कट लगाने के लिए कहा जिससे फिल्म का पूरा असर खत्म हो जाता. सेंसर ने कहा कि दंगों के सारे रेफरेंस हटा दिए जाएं. एक दस मिनट का सीन भी काटने को बोला. इसे देखते हुए शोनाली ने फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं उतारा और सीधे डीवीडी पर रिलीज किया.


#8. नील आकाशेर नीचे (1958) आजाद भारत की पहली ये फिल्म थी जिसे बैन कर दिया गया था. इसे मृणाल सेन ने डायरेक्ट किया था. ये महादेवी वर्मा की कहानी ‘चीनी भाई’ पर आधारित थी. ये ब्रिटिश राज के आखिरी दिनों की कहानी थी. 1930 के बाद के कलकत्ता की. यहां एक गरीब चाइनीज़ फेरीवाला वांग लू रहता है जो कलकत्ता की गलियों में चाइना सिल्क बेचता है. मजबूर पृष्ठभूमि से आया होता है. जब उसके देश चीन पर ताकतवर, साम्राज्यवादी जापान ने हमला बोला होता है. कहानी की अन्य प्रमुख पात्र है बसंती जो एक बैरिस्टर की बीवी है और वांग से आत्मानुभूति रखती है. उसके कष्टों को लेकर संवेदना रखती है. पहले फिल्म रिलीज हो गई. लोगों को पसंद आई. प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने तारीफ की. फिल्म ने थियेटरों में अपना रन भी पूरा कर लिया. फिर जब भारत-चीन सीमा पर तनाव बढ़ने लगा तो सूचना प्रसारण मंत्रालय ने रोक लगा दी. फिल्म में भारत की अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की लड़ाई और 1930 के दौर में चीनी लोगों की साम्राज्यवादी जापान के अतिक्रमण की लड़ाई को एक ही दिखाने की कोशिश थी. बाद में संसद में कम्युनिस्ट पार्टी के सांसद हीरेन मुखर्जी ने इसे लेकर टिप्पणी की. नेहरू और रक्षा मंत्री वीके कृष्णा मेनन वहीं थे. इन्होंने बाद में फिल्म पर से बैन हटवाया. ये बैन दो महीने चला था.

1

निखिल के विचार

25 जून 2016
1
2
0

निखिल के विचार निखिल के विचार निखिल के विचार निखिल के विचार निखिल के विचार 

2

A Flying Jatt

19 जुलाई 2016
0
0
0
3

शक्तिमान भारतीय सुपरहीरो

21 जुलाई 2016
0
2
0
4

सुनील

2 अगस्त 2016
0
1
0
5

जॉन और अक्षय

2 अगस्त 2016
0
3
0

जॉन और अक्षय इंटरव्यू 

6

न्यूजीलैंड की टीम ने की कमाल की वापसी

4 नवम्बर 2017
0
0
0

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी२० मुकाबले में मेजबान टीम को ४० रन से हार का सामना करना पड़ा। कीवी टीम ने राजकोट में कमाल की वापसी की और तीन टी २० मैचों की सीरीज में १-१ इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्य

7

केदारनाथ: आ गई सारा अली खान की पहली फिल्म की रिलीज़ डेट

4 नवम्बर 2017
0
0
1

सुशांत सिंह राजपूत और सैफ अली खान की बेटी सारा स्टारर फिल्म केदारनाथ रिलीज़ डेट घोषित कर दी गई है। फिल्म की शूटिंग का अहम् हिस्सा अभी फिल्माया जाना बाकी है इसलिए फिल्म अब अगले के अंत में आएगी।अभिषेक कपूर निर्देशित केदारनाथ अगले साल क्रिसमस के मौके पर २१ दिसंबर को रिलीज़ हो

8

नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर नया नोट जारी हुआ है!

7 नवम्बर 2017
0
0
1

मुझे जबसे ये खबर पता चली है कसम से झोला उठाकर फकीर की तरह चल देने का मन हुआ है. मतलब दुनिया में किसी चीज का भरोसा नहीं है यार. नोटबंदी को साल भर हो गया. अब एटीएम धोखा देने के नए तरीके निकाल रहा है.साउथ दिल्ली में एक आदमी ने एटीएम से पैसे निकाले. जिसमें एक २००० का ऐसा नोट

9

8 भारतीय फिल्में जिन्हें पोलिटिकल कारणों से बैन झेलना पड़ा

21 नवम्बर 2017
0
1
0

मधुर भंडारकर ने पिछले साल ‘इंदु सरकार’ बनाई तो उसे थियेटर तक पहुंचने में ज़ोर आया. क्योंकि ये फिल्म इंदिरा गांधी, उनके बेटे संजय गांधी और 1975 के आपातकाल पर बेस्ड थी. वे बीजेपी समर्थक हैं और ये दल सत्ता में है फिर भी मधुर को इस तरह की सेंसरिंग का सामना करना पड़ा. हाल में

10

दुनिया का सबसे महान फाइटर जो सिरदर्द की गोली खाकर मर गया

28 नवम्बर 2017
0
4
4

5 फीट 8 इंच लंबाई और 64 किलो वजन. मगर ताकत ऐसी कि 1 इंच दूर से मुक्का मार कर अच्छे खासे आदमी को गिरा दे. दुनिया के सबसे मशहूर मार्शल आर्टिस्ट ब्रूस ली ने सिर्फ 7 हॉलीवुड फ़िल्में कीं. इनमें से तीन उनके मरने के बाद ही रिलीज़ हुईं. फिर भी हॉलीवुड हॉल ऑफ फेम में शामिल ‘ब्रूस

11

१२ बातें, जो बताती हैं कि गुजराती जनता कैसे नेताओं को अपना विधायक चुनेगी

7 दिसम्बर 2017
0
1
1

गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए ९ दिसंबर को पहले चरण की वोटिंग होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह,कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी,पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और दलित नेता जिग्नेश मेवानी ने इस चुनाव में जीतने के

12

ज़ायरा वसीम को उनके पीछे बैठे शख्स ने फ्लाइट में मोलेस्ट किया, लाइव वीडियो में सुनाई आपबीती

10 दिसम्बर 2017
0
0
1

कल एक खबर पढ़ी. दिल्ली के समयपुर बादली में एक किशोर ने आत्महत्या कर ली. वो भी इसलिए क्योंकि वो अपनी बहन को छेड़छाड़ से बचाने में नाकाम रहा था. शोहदों ने विरोध करने पर उससे मारपीट की थी. घर पर आकर धमकाया था. बहन के अपहरण की धमकी दी थी,जिसके

13

जीवन परिवर्तित करने वाले ओशो के कथन

12 दिसम्बर 2017
0
4
0

ओशो (ओशो) जिनका दूसरा नाम रजनीश चंद्र मोहन था भारत के अध्यात्मिक गुरूओं में से एक थे। उन्होंने विश्व के प्रमुख धर्मों की व्याख्या की तथा उसे विस्तृत रूप से दुनिया के सामने रखा। वे ध्यान, प्यार और खुशी को इंसान के जीवन का प्रमुख मूल्य मानते थे और उनका विश्वास था कि मनुष्य

14

आधार कार्ड को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

15 दिसम्बर 2017
0
0
0

आधार पर रोज कुछ न कुछ खबर आ रही है. मगर अब एक मजबूत और जानने लायक खबर आई है. वो भी सुप्रीम कोर्ट से. १५ दिसंबर को सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने हर सरकारी स्कीम को आधार से लिंक करने की डेट ३१ मार्च २०१८ तय कर दी है. कोर्ट ने आधार से लिंकि

15

क्या NGT का अमरनाथ गुफा में जयकारा लगाने से रोकना धर्म विरोधी है ?

17 दिसम्बर 2017
0
1
0

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल. आज-कल ख़बरों में हैं. खबर में इसलिए है क्यूंकि ऐसा बताया गया कि इसने एक आदेश जारी किया है. ये आदेश अमरनाथ मंदिर से जुड़ा हुआ था. वही अमरनाथ मंदिर जहां भयानक यात्रा होती है. ये यात्रा काफी फ़ेमस है. इसके बारे में क्या ही बताया जाए. यहां हर साल बर्फ़ का

16

पुलिसवाली चोर को पकड़ने के लिए उसकी प्रेमिका बन गई मिलने बुलाया और...

21 दिसम्बर 2017
0
2
1

पुलिस चाहे तो क्या नहीं कर सकती? बस नीयत होनी चाहिए. पुलिस फाइल्स से एक दिलचस्प मामला सामने आया है. मोबाइल चोरी जैसी छोटी घटना का पर्दाफ़ाश करने के लिए एक महिला पुलिस कर्मी ने जो किया उसका चर्चा हो रहा है. ये एक सबक भी है उन मनचलों को जो फोन पर मीठी-मीठी बातें सुनकर लहालोट

17

२०१७ में अलविदा कहने वाले वो ५ लोग, जिनके बिना दुनिया थोड़ी खाली-खाली लगती है

29 दिसम्बर 2017
0
0
0

किशोरी आमोणकर, लीला सेठ, गिरिजा देवी और राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से सम्मान लेते प्रोफेसर यशपाल.ईयर एंड होने का वक्त आ गया है. तो ईयर एंडर का वक्त भी आ गया है. साल में क्या चला, क्या नहीं चला, किसने ‘बज़’ क्रिएट किया. इन सब का हिसाब किताब. ये वाला ईयर एंडर भी ऐसा ही है. इस

18

तमिलनाडु की राजनीति में हुई 'थलाइवा' की एंट्री

31 दिसम्बर 2017
0
0
0

दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार और अपने समर्थकों में थलाइवा के नाम से मशहूर रजनीकांत ने सितंबर 2017 में एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट के जरिए उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान का समर्थन किया था. इसने चैन्नई में कई सुगबुगाहटों को जन्म दिया था. इसके दो महीने बाद तमिल अखबार डेली तांती के 75 साल पूरे होने के

19

रानी पद्मिनी की इज्जत 'बिक' रही थी, कंप्यूटर ने बचा ली

21 जनवरी 2018
0
1
0

संवेदनशील इलाका.संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म पद्मावत 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है. मतलब करणी सेना के पास अभी 4 दिन और हैं दीपिका पादुकोण का गला काटने के लिए. लेकिन इस बार मसला करणी सेना का नहीं, सेंसर बोर्ड का है. पहले नाम बदलवाया. अब ‘घूमर’ गीत में दिख रहे दीपिका के पेट को वीडियो एडिटिंग से

20

बिहार में अटूट है राजग गठबंधन: पासवान

6 जून 2018
0
0
0

पीटीआई-भाषा संवाददाता 22:34 HRS IST पटना , छह जून (भाषा) लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) प्रमुख राम विलास पासवान ने आज अगले साल प्रस्तावित लोकसभा चुनावों में सीटों की साझेदारी के मुद्दे पर बिहार में राजग के भीतर दरार की अटकलों को खारिज किया और कहा कि प्रदेश में भाजपा नीत गठबंधन ‘‘ अटूट ’’ है। प्र

21

ईरान को कोई विमान नहीं देगी बोइंग

6 जून 2018
0
0
0

पीटीआई-भाषा संवाददाता 22:38 HRS IST न्यूयार्क, छह जून (एएफपी) विमान बनाने वाली प्रमुख कंपनी बोइंग ने कहा है कि अमेरिकी प्रतिबंधों को देखते हुए वह ईरान का कोई विमान नहीं देगी। बोइंग के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। इस तरह से बोइंग ने ईरान की कई विमानन कंपनियों के साथ अपने मौजूदा सौदों को तत्काल समाप्त

22

आईसीआईसआई बैंक विवाद की कंपनियां एमसीए के जांच दायरे में

6 जून 2018
0
0
0

पीटीआई-भाषा संवाददाता 22:38 HRS IST नयी दिल्ली , छह जून (भाषा) कारपोरेट कार्य मंत्रालय (एमसीए) आईसीआईसीआई बैंक विवाद से जुड़ी विभिन्न कंपनियों के मामलों को देख रहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि मंत्रालय आईसीआईसीआई बैंक के मामले को नहीं देख रहा है क्यों

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए