गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए ९ दिसंबर को पहले चरण की वोटिंग होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह,कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी,पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और दलित नेता जिग्नेश मेवानी ने इस चुनाव में जीतने के लिए दिन-रात एक कर दिया है. अब जब पहले चरण की वोटिंग में एक सप्ताह से भी कम टाइम बचा है
दो गैर सरकारी संगठनों ने मिलकर गुजरात चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के बारे में जानकारी जुटाई है. ये जानकारियां बताती हैं कि हमारे नेता कैसे हैं या फिर जो लोग हमारे नेता होने जा रहे ह,वो कैसे हैं. किसी पर हत्या का केस दर्ज है,ऐसे भी लोग हैं,जिन्होंने कभी स्कूल का मुंह नहीं देखा है,लेकिन वो लोग राज्य के लिए कानून बनाएंगे.
सर्च के आधार पर आप वो १२ बातें जान लीजिए,जिनसे अंदाजा लग जाएगा कि गुजरात में अगली विधानसभा में कैसे विधायक आने जा रहे हैं.
# पहले चरण में 9 दिसंबर को 89 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. इसके लिए 923 प्रत्याशी मैदान में हैं.
# इन 923 में से 137 उम्मीदवारों पर हत्या, किडनैपिंग और बलात्कार जैसे मामले दर्ज हैं. 78 उम्मीदवारों पर गंभीर मामले दर्ज हैं
# बीजेपी के 89 उम्मीदवारों में से 10 पर गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, वहीं कांग्रेस के 20 उम्मीदवारों पर ऐसे केस दर्ज हैं. # भारतीय ट्राइबल पार्टी के उम्मीदवार महेश वसावा पर सबसे ज्यादा 24 मुकदमे दर्ज हैं. इसमें हत्या का भी केस दर्ज है.
# महेश के अलावा आठ और पर हत्या का केस दर्ज है.
# गांधीधाम से कांग्रेस उम्मीदवार किशोर पिंगल और जामनगर ग्रामीण सीट से ऑल इंडिया हिंदुस्तान कांग्रेस पार्टी के लोमेश चंदेगरा पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज है.
# 198 उम्मीदवार करोड़पति हैं. उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 2.16 करोड़ रुपये है. इनमें बीजेपी के 76 और कांग्रेस के 60 उम्मीदवार हैं.
# सबसे अमीर उम्मीदवार इंद्रनील राजगुरु हैं, जिनकी कुल संपत्ति 141 करोड़ रुपये है. उनके सामने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी चुनावी मैदान में हैं.
# करोड़पति उम्मीदवारों में दूसरे नंबर पर बीजेपी के सौरभ पटेल हैं, जिनकी संपत्ति 123 करोड़ रुपये है. तीसरे नंबर पर बीजेपी के धनजी पटेल हैं, जिनके पास 113 करोड़ रुपये हैं.
# 923 में से 673 उम्मीदवार 12वीं पास हैं, 17 प्रत्याशियों ने पढ़ाई-लिखाई नहीं की है.
# कांग्रेस के 38 और बीजेपी के 32 उम्मीदवार ग्रैजुएट हैं.
# बीजेपी ने 42 ऐसे उम्मीदवार उतारे हैं, जिनकी उम्र 55 साल से ज्यादा है. कांग्रेस के ऐसे उम्मीदवारों की संख्या 28 है.
साभार लल्लनटॉप