shabd-logo

यादों की बरसात

9 जुलाई 2017

211 बार देखा गया 211
featured image

न बरसाओ ऐ बादल तुम नीर

इसमे खोने को जी चाहता है,

खोये है हमने अश्रु के मोती

जो बह गये है पानी के जैसे,

बिखर गयीं है ओश की बूदें

कल शाम थी यहाँ घास सूखी,

हो आज वही स्वछन्द वातावरण

न फैले तिमिर का कोई अंश

फिर वही खुला आसमान चाहता हूँ|

न फैले गंदगी का कोई कंटक

चुभना उसका आसान नहीं,

आज जो फैला है यहाँ पर

बहती थी यहाँ कोई धार तोय की

फिर वही बहती सरिता चाहता हूँ |

जब गुजरता हूँ मैं उस गली से

हवा छूकर के गुजर जाती है,

देती थी तुम जब आवाज मुझे

गूंजती थी वह बहुत धीरे स्वर में

फिर वाही मधुर सदा चाहताहूँ |

हर्षित विश्वकर्मा की अन्य किताबें

मनोज कुमार खँसली-" अन्वेष"

मनोज कुमार खँसली-" अन्वेष"

अति सुन्दर हर्षित जी

12 जुलाई 2017

Lovely

Lovely

hiuf

9 जुलाई 2017

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए