shabd-logo

9/2/2023:- बिना शर्त का प्यार

9 फरवरी 2023

40 बार देखा गया 40
प्रिय सखी।
कैसी हो ।लो हम फिर से मुखातिब है तुम से ।जब तुम से अलविदा कह रहे थे पिछले सीजन में तो मन उदास हो रहा था सोचा था अगले सीजन में भाग नहीं लेंगे पर देखो तुम्हारा बिना शर्त का प्यार हमें खींच ही लाया ।वैसे तुम्हें बताऊं हमारी तुम्हारी मुलाकात को वार्षिक इनाम भी मिला है पर वो मंच की तरफ से गोपनीय है देखो क्या सरप्राइज़ मिलता है ।
आज का विषय:- बिना शर्त का प्यार

इस विषय में मुझे एक मेरी लिखी कहानी याद आ रही है 
यशोदा
सुनो जी! हमारा बेटा पाँच साल का हो गया अब तो उसे यहाँ ले आओ! हमारे साथ रहेगा और यहीं पढ़ेगा।"

"अच्छा आज ममता फूट रही है तब कहाँ थी जब गर्भपात कराने चली थी।"

"तब एमबीए करना था। अपना करियर बनाना था मगर अब उसके बिना जिया नहीं जाता। तुम्हारे हाथ जोड़ती हूँ मेरे बेटे को वापस ले आओ!"

"वापस ले आऊँ..उस माँ से छीनकर जिन्होंने अपने आँचल में छिपाकर हमारे नौनिहाल को पाला है। माफ़ करना जिया मैं इतना स्वार्थी नहीं!"

"माँ को भी ले आओ। हम सब साथ रहेंगे।"

"सो जाओ देर हो रही है इस बारे में फिर कभी बात करेंगे।" यह कहकर आविनाश ने लैंप की बत्ती बुझाई ही थी कि माँ का फोन आ गया।

"बाबू को बहुत बुखार है अवि..सब दवाई देकर देख ली पर बुखार उतर ही नहीं रहा। दो दिन पहले स्कूल से आया और तभी से बुखार में तप रहा है.."


"अच्छा माँ! मैं डॉक्टर से समय लेता हूँ। तुम उसे पूर्णिया के उसी नर्सिंग होम में लेकर आ जाओ। जहाँ उसका जन्म हुआ था याद है न! मैं शाम तक पहुँच जाऊँगा।"


"हाँ !बेटा!

कहकर बिस्तर पर आई तो निशु जाग रहा था। कहीं इसने कुछ सुन तो लिया। ऐसे भी आजकल बहुत सवाल करने लगा है। अभी उस रोज स्कूल से लौटने पर फिर वही रट लगाए था।

"तुम मेरी माँ नहीं हो ! तुम दादी हो!"

"किसने कहा तुझसे?"

"स्कूल में सब कहते हैं..!"

"सब झूठ कहते हैं बबुआ..तु हमर कृष्णा आर हम तोर यशोदा मैया.."कहकर उसकी मनपसंद लोरी सुनाने लगी ताकि वह सो जाए मगर वह था कि करवट ही लिए जा रहा था। जाने कौन सा बुखार था या फिर कोई सोच जो उसे अगन सा तपा रही थी। उसके कष्ट से व्यथित यशोदा को अतीत याद आने लगा। उसकी उम्र ही क्या थी जब अविनाश गोद में था और उसके पिता का साया सिर से उठ गया था। जल्दी शादी हुई थी और दो वर्ष बाद ही विधवा हो गई। तब अविनाश को ही गले लगाकर जी सकी थी और अब इतिहास की पुनरावृत्ति हो रही थी। निशांत उसके कुल का चिराग ही उसके आँखों की रौशनी बना था। दिनभर उसकी तोतली बातों के नशे में मगन रहती और उसे सुलाकर अक्सर बेटे का हालचाल लेती और उससे मशविरा किया करती। अब सुबह निशु को लेकर पूर्णिया जाएगी। यही ख्याल कर सो गई।

सुबह मुँह अंधेरे उठकर साबूदाने की खिचड़ी बनाई जो निशु खुशी से खाता था और जब उसे जगाने गई तो निशु बिस्तर पर नहीं था। भागकर आँगन ,छत,दरवाजा हर ओर देख आई पर निशु कहीं नहीं था। मारे डर के उसके प्राण सूख गए थे। स्कूल और उसके स्कूल के दोस्तों सबके घर घूम आई पर वह नहीं दिखा। अब तो उसे मूर्च्छा सी आने लगी। शरीर को किसी तरह घसीटती रास्ते,चौक,दुकानें हर ओर नजरें दौड़ा रही थी। मृतप्राय सी यशोदा पैदल ही उसे ढूँढती जा रही थी कि तभी बेटे की बात याद आई और वह पूर्णियां जाने वाले बस में बैठ गई। उसकी नजरें पूरे रास्ते निशू को ही ढूँढ रही थी। उफ़! कैसे अस्पताल से खरगोश की तरह कोमल शिशु लेकर घर आई थी..और कैसे-कैसे रात-दिन एक कर उसे पाला..।

एक बार को उसे भी यह डर भी था कि बिन माँ के बच्चे को पालेगी कैसे पर ईश्वर की अपार महिमा कहें या प्रकृति का चमत्कार जो उसकी छाती से अमृत फूट पड़ा और उसने उसी अमृतपान के भरोसे सीने से लगाकर शिशु को जीवन दिया। अच्छी तरह याद है उसे कि बहु कितना रो-पीट रही थी कि उसे किसी भी हाल में बच्चा नहीं चाहिए तब उसने झोली फैलाकर अपने कुल के दीपक को उससे माँग लिया था और कहा था,"आज से यह मेरा बेटा और मैं इसकी माँ हूँ। तुम यही समझना कि गर्भ गिरा दिया। तुम्हें बच्चा नहीं चाहिए और मुझे इसके सिवा तुमसे कुछ भी नहीं चाहिए।"


उस रोज से न तो बेटे-बहु का मुँह देखा और न उन्हें निशु से मिलना दिया। अब रह-रहकर पछता रही थी..बिन माँ-बाप का बच्चा न जाने किस हाल में होगा..किस कलमूँहें की नज़र लग गई..किसने क्या सिखा-पढ़ा दिया और मेरा लाल बुखार में ही घर से निकल गया..जाने कहाँ भटक रहा होगा। हाय! मेरा बच्चा ..यही सोच-सोचकर उसका हलक सूखा जा रहा था। राहगीरों से भी पूछ-पूछकर थक गई तो किसी ने उसे थाने में रिपोर्ट करने की सलाह दी। उसे भी लगा कि स्कूल के बच्चों के बहकावे में आकर शायद वह दिल्ली की ट्रेन में बैठ गया होगा। उसकी फोटो लेकर जब उसने जीआरपी थाने में दिखाया तो हर रेलवे स्टेशन यह संदेश भेज दिया गया। अविनाश तक जब यह खबर पहुँची तो वह बुरी तरह सकते में आ गया। वह तो पूर्णियां के लिए एयरपोर्ट निकलने ही वाला था कि बेटे की गुमशुदगी की खबर आई। वह जान रहा था कि इस वक़्त उसकी माँ और उसका बेटा दोनों अलग ही दिशाओं में भटक रहे होंगे। किसे पहले देखे और किसे बाद में यह उसकी समझ के परे था तो जिया से बोला।

मैंने जीआरपी थाने में यहाँ का पता लिखवा दिया है। पुलिसवाले निशांत को यहाँ ले आएंगे। मुझे माँ को देखने जाना होगा।"


"ओह! मैं न कहती थी कि मेरे बेटे को ले आओ..कुछ तो अंदेशा हो रहा था.. जाने कहाँ और किस हाल में होगा मेरा लाल ..!"


"धीरज रखो..लौटकर मिलता हूँ।" कहकर अविनाश ने फ्लाइट पकड़ ली। इधर यशोदा जीआरपी थाने के बाहर बैठी बेतहाशा रोए जा रही थी। पिछले बारह घंटे से पानी की एक बूँद भी हलक से नीचे नहीं उतारी थी तो वहीं मुर्च्छित होकर गिर पड़ीं। उनकी यह अवस्था देखकर महिला कांस्टेबल ने रेलवे अस्पताल में भर्ती करा दिया। शाम होते-होते बेटा माँ के सिरहाने में बैठा था।


"माँ! तुम ठीक हो जाओ माँ!"


"मेरे निशु को ले आ बेटा..हे ईश्वर! ये कैसा अनर्थ है.मेरे प्राण ले ले पर मेरे बच्चे को बख्श दे..!"


लगातार यही रटे जा रही थी। अविनाश उन्हें ढाढ़स देने का जितना भी यत्न करता उसे उतनी ही असफलता हाथ लगती। माँ-बेटे ने रोते-बिलखते ही रात बिताई। सुबह के सात बजे तो जिया का फोन आया।


"अविनाश! हमारा बेटा आ गया ..निशु घर आ गया अविनाश.. वह बिल्कुल ठीक है..!"


"थैंक गॉड! मैं माँ को यह खुशखबरी देकर आता हूँ।" कहकर वह माँ की ओर बढ़ा पर यह क्या..उस बेवा की आँखें पौत्र मोह में पथरा चुकी थीं। जिस मोह ने उन्हें जकड़ रखा था उसकी कुशलता की कामना करती उन्होंने अपने लिए मृत्यु माँग लिया था। ईश्वर ने उनकी दुआ कुबूल कर ली थी। निशु सही-सलामत घर पहुँच गया था। उन्होंने उसे दोबारा जीवनदान दिया था।

अब तुम ही देखो सखी दादी पोते के इस प्यार में कोई बंदिश या शर्त थी। अब चलते हैं सखी अलविदा।
लिपिका भट्टी

लिपिका भट्टी

बहुत सुंदर प्रस्तुति 🙏

19 मार्च 2023

15
रचनाएँ
दैनंदिनी सखी (फरवरी 2023)
0.0
चलो सखी फिर से चले एक नये सीजन के सफर पर ।वादा करो मेरे मन की सब सुनोगी और समय समय पर मुझे तसल्ली भी दो गीत।
1

9/2/2023:- बिना शर्त का प्यार

9 फरवरी 2023
12
1
1

प्रिय सखी।कैसी हो ।लो हम फिर से मुखातिब है तुम से ।जब तुम से अलविदा कह रहे थे पिछले सीजन में तो मन उदास हो रहा था सोचा था अगले सीजन में भाग नहीं लेंगे पर देखो तुम्हारा बिना शर्त का प्यार हमें खींच ही

2

11/2/2023:- भारत में मिला सबसे बड़ा लिथियम भंडार

11 फरवरी 2023
6
0
0

प्रिय सखी।कैसी हो ।हम अच्छे हैं । सरसों का साग बना रहे थे आज शोप से छुट्टी ली है । बहुत से काम बाकि थे घर के ।हमें पता है एक बिजनेस वूमन और गृहणी की भूमिका हम कैसे निभाते हैं।दो दिन अगर ढ़ंग से खाना न

3

13/2/2023:- राष्ट्रीय महिला दिवस

13 फरवरी 2023
3
0
0

प्रिय सखी।कैसी हो।हम अच्छे हैं कल का दिन बहुत व्यस्त रहा ।शोप के लिए माल खरीदने में ही सारा दिन चला गया ।हमें समय का पता ही नहीं चला ।पूरी गाड़ी भरकर फेब्रिक खरीदा ।आज का विषय:- राष्ट्रीय महिला दिवसआज

4

14/2/2023:- पुलवामा अटैक के वीरों को नमन

14 फरवरी 2023
3
0
0

प्रिय सखी।कैसी हो।आज नौजवानों में वैलेंटाइन डे की धूम है । क्यों ना हम और तुम मिलकर उन शहीदों को याद करें जो पुलवामा अटैक में शहीद हुए हैं।आज का विषय:- पुलवामा अटैकपुलवामा में हुए टेरेरिस्ट अटैक को आज

5

15/2/2023:- अमूर्त यादें

15 फरवरी 2023
4
0
0

प्रिय सखी।कैसी हो। हम अच्छे हैं ।बस इस फोन से परेशान हैं।ये दुश्मन बना हुआ है तुम्हारी और हमारी मुलाकात मे।बार बार हैंग हो जाता है ।कभी कभी तो इतना तंग करता है पूरा लेख लिख लेगे और एक झटके में ही सारा

6

16/2/2023:- कानपुर देहात कांड

16 फरवरी 2023
3
1
1

प्रिय सखी।कैसी हो।हम अच्छे हैं ।डायरी लेखन में वार्षिक इनाम हमें मिला है पर मंच की तरफ से हम से कोई सम्पर्क नहीं हुआ है ।देखो कब तक होता है ।आज का विषय:- कानपुर देहात कांडकानपुर देहात के मड़ौली गांव म

7

17/2/2023:- एयर इंडिया की एयर बस से डील

17 फरवरी 2023
4
0
0

प्रिय सखी।कैसी हो।हम अच्छे हैं और अपनी अभी अभी पुस्तक प्रतियोगिता में प्रथम आने वाली किताब "आखिर खता क्या थी मेरी" की बिक्री देखकर थोड़ा नाखुश हैं । पुस्तक छप गयी सब कुछ अच्छा है पर जब खरीदने वाला ही

8

20/2/2023:- केवल परिवर्तन ही स्थाई है

20 फरवरी 2023
2
0
0

प्रिय सखी।कैसी हो।हम अच्छे हैं। बड़ी व्यस्तता के बाद समय निकाल पाते हैं तुम से मिलने का परिवर्तन के सिवा इस सृष्टि में स्थिर कुछ भी नहीं है।परिवर्तन एवं गति संसार का अनिवार्य नियम है। इस सृष्टि क

9

21/2/2023:- अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस

21 फरवरी 2023
2
0
0

प्रिय सखी।कैसी हो ।अब तो पूरे दिन के बिजी शेड्यूल में से कुछ पल तुम्हारे लिए चुराने ही पड़े गे। क्योंकि महीना भी फरवरी का है और हम साथ लेख पीछे है अपनी डायरी को कमपलीट करने में।व्यस्तता की इतनी अति है

10

22/2/2023:- जालोर हत्याकांड में बढ़ता विवाद

22 फरवरी 2023
7
1
1

प्रिय सखी।कैसी हो ।हम अच्छे हैं ।अभी मंच ने पुस्तक प्रतियोगिता के स्थान पर कोई नहीं प्रतियोगिता शुरू नहीं की है । उम्मीद है कुछ नया आयेगा तो हमने जो नया उपन्यास लिखा है उसे डालें गे।आज का विषय:- जालोर

11

24/2/2023:- भारत में केंद्रीय उत्पाद शुल्क दिवस

24 फरवरी 2023
3
1
1

प्रिय सखी।कैसी हो। हम अच्छे हैं। कुछ रेडीमेड गारमेण्ट भी लाये हैं शोप पर देखो माल निकलता है या नहीं।आज का विषय:-भारत में केंद्रीय उत्पाद शुल्क दिवसकेन्द्रीय वित्त मंत्रालय के अंतर्गत केन्द्रीय उत्पाद

12

25/2/2023:- जलता हुआ पंजाब

25 फरवरी 2023
4
0
0

प्रिय सखी।कैसी हो ।हम से अब तक डायरी लेखन के वार्षिक इनाम के विषय में कोई बात नहीं हुई है मंच की तरफ से जब की हमने आधिकारिक नंबर पर भी सम्पर्क कर चुके हैं ।पर हर तरफ "नील बट्टे सन्नाटा"।आज का विषय:- ज

13

26/2/2023:- मन की चिंता

26 फरवरी 2023
3
0
0

प्रिय सखी।कैसी हो ।हम अच्छे हैं।अभी अभी शोप के लिए माल खरीद कर घर लौटे हैं । बहुत भागदौड़ भरा दिन र आ आज तो । लेकिन फिर भी हम अपनी प्यारी सखी के लिए समय निकाल ही लेते हैं।सच में सखी एक औरत का जीवन हमे

14

27/2/2023:- विश्व एनजीओ दिवस

27 फरवरी 2023
1
0
0

प्रिय सखी।कैसी हो। हम अच्छे हैं।आज ही हमें हमारी डायरियां जो हमने जीती थी वो मिल गयी है ।बस अब वार्षिक इनाम का इंतजार है।आज का विषय:- विश्व एनजीओ दिवसआज विश्व एनजीओ दिवस मनाया जा रहा है। दुनियाभर में

15

28/2/2023:- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

28 फरवरी 2023
2
0
0

प्रिय सखी।कैसी हो। हम अच्छे हैं ।आज तो डायरी सम्पूर्ण मार्क करनी है।सच में सखी समय ही नहीं मिलता।आज कल लेखन से कुछ दूरी चल रही है।शायद सासू मां ने पतिदेव को भड़का दिया है कि तू इसे लिखने से रोक ।तभी ज

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए