🕉️
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय !!
🕉️
मेरे प्यारे अलबेले मित्रों !
बारम्बार नमन आपको 🙏🙏
आप सबको श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की
हार्दिक शुभकामनाएँ और
ढेरों बधाइयाँ💐💐💐💐
🕉️
मैं अपनी भजन गायन मंडली के साथ
आपके समक्ष उपस्थित हूँ !
भजन सरोवर में गोता लगाने के लिए
आपका हार्दिक स्वागत है 💐💐🙏🙏
🕉️
भजन प्रेमी मित्रों !
बात द्वापर युग की है
जब कंस का अत्याचार चरम सीमा पर था।
तब प्रकृति की व्यवस्था संतुलित करने के लिए
जीवन के लिए संघर्ष करने वाले सभी देवताओं,
ऋषियों-मुनियों, साधु-संतों के तारणहार
भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को
रोहिणी नक्षत्र में माता देवकी के गर्भ से आठवें
पुत्र के रूप में अपनी सम्पूर्ण कलाओं के साथ
कंस के कारागार में प्रकट हुए !
उनकी योगमाया ने लीला रची और
वासुदेव जी को निर्देशित किया !
🕉️
भजन प्रेमी मित्रों !
आइए आपको अपनी मातृभाषा भोजपुरी में
पारंपरिक बिरहा के लय में
आगे का हाल सुनाता हूँ:-
भादो के अठिमी अन्हार दियरवा बरल रहे !
कृष्णा जी लिए अवतार पहरुआss
पहरुआ परल रहे
तारणहार लिए अवतार पहरुआ परल रहे !! टेक !!
देखs जेल के ताला टूटल,
देख सातो फाटाकावा खुलल,
अईसन भईल चमत्कार खतरा टरल रहे
कृष्णा जी लिए अवतार पहरुआss
पहरुआ परल रहे
तारणहार लिए अवतार पहरुआ परल रहे !!
रहे भेयावान अन्हरिया रतिया,
नाही लउकेला तनिको रहतिया,
झींगुर के झंकार से जियरा डरल रहे
कृष्णा जी लिए अवतार पहरुआss
पहरुआ परल रहे
तारणहार लिए अवतार पहरुआ परल रहे !!
आरे यमुनाजी खुबे फफईली,
आरे छू के चरणियाँ पटईली,
वसुदेव हो गईलन पार गोसईयाँ ढरल रहे
कृष्णा जी लिए अवतार पहरुआss
पहरुआ परल रहे
तारणहार लिए अवतार पहरुआ परल रहे !!
आरे यशोदा के घरवा में गईले
उनका लईकी के गोदी उठईले
पहुँचले कारागार अँखिया भरल रहे
कृष्णा जी लिए अवतार पहरुआss
पहरुआ परल रहे
तारणहार लिए अवतार पहरुआ परल रहे !!
भादो के अठिमी अन्हार दियरवा बरल रहे !
कृष्णा जी लिए अवतार पहरुआss
पहरुआ परल रहे
तारणहार लिए अवतार पहरुआ परल रहे !!
प्रेम से बोलिए विष्णु भगवान की जय
🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️
🕉️🕉️🙏🙏जय श्री कृष्ण🙏🙏🕉️🕉️
अंजनी कुमार आज़ाद,आरा,पटना,बिहार