🕉️
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय !!
🕉️
मेरे प्यारे अलबेले मित्रों !
बारम्बार नमन आपको 🙏🙏
🕉️
मैं अपनी भजन गायन मंडली के साथ
आपके समक्ष उपस्थित हूँ !
भजन सरोवर में गोता लगाने के लिए
आपका हार्दिक स्वागत है 💐💐🙏🙏
🕉️
भजन प्रेमी मित्रों !
भगवान श्रीकृष्ण व्रजमंडल में
कान्हा-कन्हईया बनकर सभी व्रजवासियों का
हृदय हरण कर रहे हैं l
दैवीय शक्ति से परिपूर्ण रहने पर भी
लोकाचार निभाने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं l
आज समस्त गोपियाँ राधाजी के नेतृत्व में
कान्हा के शरारतों का उलाहना देने एक बार फिर
यशोदा मईया के पास पहुँचती हैं और
कहती हैं कि
🕉️
(तर्ज़:-दीदी तेरा देवर दीवाना)
🕉️
सब सखियाँ कहती हैं :-
यशोदा तेरा कान्हा दीवाना,
यशोदा तेरा कान्हा दीवाना,
वो तो हैं बंसीवाला मस्ताना,
वो तो हैं बंसीवाला मस्ताना llटेकll
अब विशाखा जी कहती हैं:-
गगरी को फोड़े, माखन गिराये,
ग्वालों के संग-संग वो भी खाये,
गगरी को फोड़े, माखन गिराये,
ग्वालों के संग-संग वो भी खाये,
यशोदा मईया दे दो हरजाना,
यशोदा मईया दे दो हरजाना,
वो तो हैं बंसीवाला मस्ताना ll
अब ललिता जी कहती हैं:-
यमुना किनारे साड़ी चुराये,
चढ़ी कदंब गाँछ वंशी बजाये,
यमुना किनारे साड़ी चुराये,
चढ़ी कदंब गाँछ वंशी बजाये,
यशोदा मईया उनको समझाना
यशोदा मईया उनको समझाना
वो तो हैं बंसीवाला मस्ताना ll
अब राधा जी कहती हैं:-
पानी भरन को जा रही यमुना,
साड़ी पकड़ के आँचल फाड़े,
ग्वाल ए बाल को संगवा में लेके,
मटकी पर ढेला पहले वो मारे,
पानी भरन को जा रही यमुना,
साड़ी पकड़ के आँचल फाड़े,
ग्वाल ए बाल को संगवा में लेके,
मटकी पर ढेला पहले वो मारे,
“आजाद भाई” हो गए बेगाना
“आजाद भाई” हो गए बेगाना
वो तो हैं बंसीवाला मस्ताना ll
सब सखियाँ कहती हैं :-
यशोदा तेरा कान्हा दीवाना,
यशोदा तेरा कान्हा दीवाना,
वो तो हैं बंसीवाला मस्ताना,
वो तो हैं बंसीवाला मस्ताना ll
बोले सिया की जय राजा रामचंद्र की जय
🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️
🕉️🕉️🙏🙏जय श्री कृष्ण🙏🙏🕉️🕉️
अंजनी कुमार आज़ाद,आरा,पटना,बिहार