🕉️
ॐ नमः चंडिकायै !!
🕉️
मेरे प्यारे अलबेले मित्रों !
बारम्बार नमन आपको 🙏🙏
🕉️
भक्ति शक्ति मुक्ति की देवी
माता जगजननी की उपासना के लिए
मैं अपनी भजन गायन मंडली के साथ
आपके समक्ष उपस्थित हूँ ! 🙏🙏
मईया जगदम्बा से अनुनय विनय करते हुए
माता जी की भक्ति की धारा में गोता लगाने के लिए
आपका हार्दिक स्वागत है 💐💐🙏🙏
🕉️श्लोक🕉️
सर्वस्वरूपे सर्वेशे सर्वशक्तिसमन्विते ।
भयेभ्यस्त्राहि नो देवि दुर्गे देवि नमोऽस्तु ते ॥
🕉️भजन 🕉️
जग के रचईया हे जगदम्बा हो ओ ओ ओ ओ ओ
जग के रचईया हे जगदम्बा तनिका सा उपकार करो
डूब रहे हैं भवसागर में सबकी नईया पार करो llटेकll
काम-क्रोध-मद-लोभ हटा दो दिल के विकार मिटा दो
सच्चा मार्ग दिखा कर मईया नईया पार लगा दो
शीश झुका है हे जगजननी हो ओ ओ ओ ओ ओ
शीश झुका है हे जगजननी हमसबको स्वीकार करो
डूब रहे हैं भवसागर में सबकी नईया पार करो ll🙏
पंचतत्व के गाड़ी बने हैं मनुवाँ उसका चाभी है
लोभ-मोह पैसेंजर हैं माया मारती गाभी है
धर्मी नईया डगमग करे हो ओ ओ ओ ओ ओ
धर्मी नईया डगमग करे दुखिया के पतवार धरो
डूब रहे हैं भवसागर में सबकी नईया पार करो ll🙏
जिसको जैसा पड़ा जरुरत मईया देती सहारा हो
काली बन गई दुर्गा बन गई चला ना किसी का चारा हो
अद्धम उद्धारी हे मेरी मईया हो ओ ओ ओ ओ ओ ओ
अद्धम उद्धारी हे मेरी मईया हम सब के उद्धार करो
डूब रहे हैं भवसागर में सबकी नईया पार करो ll🙏
लक्ष्मी तूँ हीं गौरी तूँ हीं तूँ हीं महाकाली हो
उलूकवाहिनी वृषभवाहिनी तूँ हीं शेरावाली हो
“अंजनी आजाद” के दिल में मईया हो ओ ओ ओ ओ
सबके दिल में ए मेरी मईया हो ओ ओ ओ ओ ओ ओ
सबके दिल में ए मेरी मईया भक्ति का संचार करो
डूब रहे हैं भवसागर में सबकी नईया पार करो ll🙏
जग के रचईया हे जगदम्बा हो ओ ओ ओ ओ ओ
जग के रचईया हे जगदम्बा तनिका सा उपकार करो
डूब रहे हैं भवसागर में सबकी नईया पार करो ll🙏
प्रेम से बोलिए जगजननी माई भवानी की जय
🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️
🕉️🕉️🕉️🙏🙏 जय माता की 🙏🙏🕉️🕉️🕉️
अंजनी कुमार आज़ाद,आरा,पटना,बिहार