🕉️
!!श्री गुरवे नमः!!
!!ॐ नमो नारायणाय!!
!!ॐ नमो भगवते वासुदेवाय!!
🕉️
मेरे प्यारे अलबेले मित्रों !
बारम्बार नमन आपको🙏🙏
मैं अपने भजन गायन मंडली के साथ
आपके समक्ष उपस्थित हूँ🙏🙏
भजन सरोवर में गोता लगाने के लिए
आपका हार्दिक स्वागत है💐💐🙏🙏
🕉️
'ऋग्वेद' में वर्णित सरस्वती वंदना मंत्र एक अत्यंत महत्त्वपूर्ण मंत्र है जिसका उपयोग उच्च शिक्षा और बुद्धिमत्ता की प्राप्ति के लिए किया जाता है। माँ सरस्वती को विद्या और कला की देवी माना जाता है।
भारत में संगीतकारों से लेकर वैज्ञानिकों तक
हर कोई
ज्ञान प्राप्ति और मार्गदर्शन के लिए माँ सरस्वती देवी से पूजा-प्रार्थना करता है। माँ सरस्वती के भक्तगण सौभाग्य-प्राप्ति के लिए हर सुबह सरस्वती वंदना मंत्र का पठन करते हैं।
हर किसी के लिए इस वंदना के अलग-अलग निहितार्थ हैं अर्थात यदि एकविद्यार्थी ज्ञान प्राप्ति के लिए प्रार्थना करता है तो एक संगीतकार
सुरताल इत्यादि की जानकारी के लिए।
अतः इस मंत्र/वंदना को
नियमित पूजा का श्लोक माना गया है ।
🕉️मंत्र🕉️
या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता ।
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना ॥
या ब्रह्माच्युतशंकरप्रभृतिभिर्देवै: सदा वन्दिता ।
सा मां पातु सरस्वतीं भगवतीं नि:शेषजाड्यापहां ॥
🕉️अर्थ 🕉️
(जो परमेश्वरी भगवती शारदा कुंदपुष्प, चंद्र और बर्फ के हार के समान श्वेत हैं और श्वेत वस्त्रों से सुशोभित हो रही हैं जिसके हाथों में वीणा का श्रेष्ठ दंड सुशोभित है । जो श्वेत कमल पर विराजमान हैं जिसकी स्तुति सदा ब्रह्मा विष्णु और महेश द्वारा की जाती है । वह परमेश्वरी समस्त दुर्मति को दूर करने वाली माँ सरस्वती मेरी रक्षा करें ।)
🕉️मंत्र🕉️
शुक्लां ब्रह्मविचारसारपरमामाद्यां जगद्व्यापिनीं ।
वीणापुस्तकधारिणीमभयदां जाड्यान्धकारापहाम् ॥
हस्ते स्फाटिकमालिकां विदधतीं पद्मासने संस्थितां ।
वन्दे तां परमेश्वरीं भगवतीं बुद्धिप्रदां शारदाम् ॥
🕉️अर्थ🕉️
(श्वेत रंग वाली ब्रह्मा के विचार के सार में लगी हुई, आदि शक्ति समस्त जगत में व्याप्त रहने वाली हाथों में वीणा और पुस्तक धारण करने वाली अभयदान को देने वाली तथा मूर्खता के अंधकार को दूर करने वाली हाथों में स्फटिक मणियों की माला धारण करने वाली श्वेत कमलासन पर विराजमान बुद्धि को देने वाली उस परम तेजस्वी माँ सरस्वती के चरणों में मैं वंदना करता हूँ ।)
🕉️स्रोत :- ऋग्वेद🕉️
🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️
🕉️🙏प्रेम से बोलिए सरस्वती माता की जय🙏🕉️
🕉️:-अंजनी कुमार आज़ाद,आरा, पटना,बिहार🕉️