🕉️
!!श्री गुरवे नमः!!
!!ॐ नमो नारायणाय!!
!!ॐ नमो भगवते वासुदेवाय!!
🕉️
मेरे प्यारे अलबेले मित्रों !
बारम्बार नमन आपको🙏🙏
मैं अपने भजन गायन मंडली के साथ
आपके समक्ष उपस्थित हूँ🙏🙏
भजन सरोवर में गोता लगाने के लिए
आपका हार्दिक स्वागत है💐💐🙏🙏
🙏🙏🙏🙏🙏🕉️🙏🙏🙏🙏🙏
( राग :-आसावरी)
धुन:-बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम..
तेरे दर से खाssली न जायेंगे हम माँ !
रुक जाए दमचाहे-2 मिटजाएँ हम माँ ॥टेक॥
तेरे श र ण की, महिमा है न्याssरी
हम तो बने हैं तेरे, दर के भिखाssरी
सर को झुकाए खड़े-2 आँखें हैं नम माँ
तेरे दर से खाली न जायेंगे हम माँ ॥
पुस्तक–वीणा मईया, हंस के सवाssरी
ज्ञान की ज्योति, जलाओ तमहाssरी
कर दो दया माँss-2 दे दो दरसन माँ
तेरे दर से खाssली न जायेंगे हम माँ ॥
आदि अ नं ताss ब्रम्हा के प्याssरी
‘अंजनीआज़ाद’ करे,विनती तुम्हाssरी
मन के मिटा दो मेरे-2 सारे भरम माँ !
तेरे दर से खाssली न जायेंगे हम माँ !
रुक जाए दमचाहे-2 मिटजाएँ हम माँ !!
तेरे दर से खाssली न जायेंगे हम माँ !
🙏🙏🙏🙏🙏🕉️🙏🙏🙏🙏🙏
🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️
🕉️🙏प्रेम से बोलिए सरस्वती माता की जय🙏🕉️
🕉️अंजनी कुमार आज़ाद,आरा, पटना,बिहार🕉️