🕉️
!!श्री गुरवे नमः!!
!!ॐ नमो नारायणाय!!
!!ॐ नमो भगवते वासुदेवाय!!
🕉️
मेरे प्यारे अलबेले मित्रों !
बारम्बार नमन आपको🙏🙏
मैं अपने भजन गायन मंडली के साथ
आपके समक्ष उपस्थित हूँ🙏🙏
भजन सरोवर में गोता लगाने के लिए
आपका हार्दिक स्वागत है💐💐🙏🙏
🙏🙏🙏🙏🙏🕉️🙏🙏🙏🙏🙏
🕉️सरस्वती माता के भजन🕉️
(राग:-भैरवी-रमैया वस्तावैया श्री 420)
ओ मईया मईया मईया ओ मईया मईया मईया-2
तुझे हमने बुलाया-2 ओ मईया मईया मईया-2 ॥टेक॥
क्यों रूठी हो माँ,क्यों न आती यहाँ,
तेरे दरसन की खातिर हम कब से खड़े-2
दान दे दे दया की, दयालु हो तूँ,
तेरी पइयाँ पड़ें तेरी विनती करें-2
तूँ मेरी सुन ले जरा ज्ञान से भर दे घड़ा-2
तुझे हमने बुलाया-2 ओ मईया मईया मईया-2 ॥
श्वेत साड़ी में माँ, जग में न्यारी लगे,
श्वेत हंस की तेरी सवारी सजे-2
जब छेड़े सितार के तारों को तूँ
सात सुरों की धुन बड़ी प्यारी लगे-2
ओ माँ दयामयी तूँ बड़ी ममतामयी तूँ-2
तुझे हमने बुलाया-2 ओ मईया मईया मईया-2 ॥
तेरे अंग-अंग में ज्ञान के गंग की,
एक धारा बहे एक ज्योति जले-2
तेरे दर पे खड़े, दृग से अश्रु झड़े,
हम तोहैं तेरी आँचल के छाँव तले-2
हम जो ज्ञान पाते रहें,तेरा ही गुण गाते रहें-2
तुझे हमने बुलाया-2 ओ मईया मईया मईया-2 ॥
🙏🙏🙏🙏🙏🕉️🙏🙏🙏🙏🙏
🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️
🕉️🙏प्रेम से बोलिए सरस्वती माता की जय🙏🕉️
🕉️अंजनी कुमार आज़ाद,आरा, पटना,बिहार🕉️