दिल और दिमाग को एक कर रखा है हमने इरादों में,
तुम और मैं को जब से हम कर रखा है हमने वादों में .
भूलना तो हमें आता नहीं,ये सबक हमको भाता नहीं,
तुम्हारे ख्यालों में डूबना आता है,सूरूर ये जाता नहीं,
खो ही न जाओ तुम संजो कर रखा है हमने यादों में.
तुम हमारी आदतों में शुमार हो,हर धुन पर सवार हो,
चाहत की तुम ही पहली पुकार हो, तुम ही बहार हो,
तुम्हारी खुशबू को बहला कर रखा है हमने सांसों में.
हर मूरत में तुम्हारी प्यारी सी मूरत ही नजर आती है,
तुम रहो जहां भी,वहां प्यार की नदियाँ बह जाती हैं,
प्यार भरी नजर को कैद कर रखा है हमने आंखों में.