हर तरफ़ भोले भोले, हर जगह भोले भोले,
भोले भाले भोले भोले, जय हो भोले भोले.
लीला अपरम्पार है, मुक्ति का तू प्रभु द्वार है,
हे त्रिनेत्र! भक्तों से तू करता असीम प्यार है.
कुछ न सोच समझ बंदे संग प्रभु होले होले
जय हो भोले भोले
मन में तू समाया है, दिलोदिमाग पर छाया है,
लीन हैँ भक्ति में प्रभु, अजब ही तेरी माया है.
जब भी जकडे हैं, बंधन प्रभु ही खोले खोले.
जय हो भोले भोले
प्रभु इच्छा पूरी कर दो, झोली सबकी भर दो,
साक्षात् दर्शन हो जाए, ऐसा हम को वर दो.
तांडव देखने की चाहत में तन भी डोले डोले
जय जय भोले भोले
भोले भाले भोले भोले, बम बम भोले ही भोले