#महिला_दिवस
सिर्फ एक छलावा है,,,
जो लोग ये महिला दिवस की बधाइयां भेज रहे है
वो बताये जरा कि
कितनी बार उन्होनें अपनी घर में मौजूद माँ, बहिनों से कहा है कि
आज मैं आपकी घर के कामों में हेल्प कर देता हूँ,
झूठे बर्तन धो देता हूँ,सबके नहीं तो खुद के खाये हुए ही,,,,,
अपने सोये हुए बिस्तर को खुद ही ठीक कर देता हूँ,,
रोज नहीं तो एक दिन चाय ही बना देता हूँ,,,
जितने हक से बहिन और माँ को ऑर्डर देते हो खाना बनाने परोसने के लिये,,,
क्या उतने ही हक से माँ बहिन का ऑर्डर लिये हो खाना बनाने के लिये,बनाना छोड़ो तो परोसने के लिये ही,,,,
ऐसी बहुत सारी छोटी छोटी बातें है जो इग्नोर करते है हम,,,
इन्हीं बातों को बराबरी और हक से करिये तब महिला दिवस की बधाईयां दीजिये,,,,
नहीं तो ये फिल्मी ड्रामा रहने दीजिये,,,,
फ़ोटो सेंड करने का,,,,,
मैं तो अपने मन की बात लिखी है,,
किसी को बुरा लगे तो लगता रहे।।
🙏🙏🙏
#महिला_दिवस_की_शुभकामनाएं
🍰🍰🍰🍰🍰🍰