•तुम क्या जानो सेनेटरी नेपकिन की कीमत मर्द बाबू,,, •हर एक महिला की जरूरत है नेपकिन, •हर महिला का अधिकार है फ्री नेपकिन, •हर एक महिला का स्वास्थ्य टिकाये है नेपकिन, •महिला का स्वास्थ्य आपको टिकाये है फिर भी महंगा करते हो नेपकिन, •भले ही यह संभालता है खून की धार को लेकिन असल मे तुम्हें संभाले है नेपकिन •न हो ये खून की धार,तो तुम भी न होगें मेरे यार •कहते हो चुकाओगे माँ के दूध का कर्ज •तो फिर खून की धार का भी चुकाओ कर्ज, और निभाओ अपने मर्द होने का फर्ज •पहुँचाओ इसे हर नारी तक •करो सेनेटरी नेपकिन का सम्मान, •करे फ्री में बाँटें इसेहर सरकार, •साबित करो तुम हो उसी खून की धार से पैदा हुये माई के लाल ।।। #