माँ तूमने मुझे बनाया...........☺
माँ तूमने मुझे बनाया..........
उंगली पकड़ के तुमने
चलना सिखाया,
मेरे नन्हें क़दमों को,
जमीं पे ठहराया,
माँ तूमने मुझे बनाया..........
जब लगी चोट मुझको,
चुनरी को फाड़,
मलहम तुमने लगाया,
रोया में आँसू भर- भर,
तुमने गले लगाया,
माँ तूमने मुझे बनाया..........
धूप में अपने आँचल में,
मुझको छिपाया,
छाँव में गुन-गुना कर,
तुमने मुझे सुलाया,
माँ तूमने मुझे बनाया..........
हार कर भी कैसे जीतना,
तुमने बताया,
क्लास में अव्वल आने पर,
तुमने मुझे दुलार दिया,
माँ तूमने मुझे बनाया..........
माँ तेरा ही सरमाया
जो भी में बन पाया
माँ तूमने मुझे बनाया..........
@दीपक वीजे सेन।