आज़ाद हैं हम आज़ाद वतन
आज़ाद हैं हम आज़ाद वतन
अपना जीवन इसको अर्पण
आज़ाद हैं हम आज़ाद वतन
प्यारे साथियों🙇🙇 आज हम आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं !बहुत खुश किस्मत हैं हम लोग जो हमें आज़ाद भारत में जन्म लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।😊😊
यह आज़ादी हमारे पुरखों के अथक बलिदान और शौर्य की अमानत है इसकी हिफाज़त करना हमारा परम कर्तव्य है! इस आजादी को पाने के लिए सैकड़ों वीरों ने अपना लहू बहाया है! कितनी मां बहनों ने अपने सुहाग इस आज़ादी को पाने में गांव आए हैं !
कितने ही मां के लाल इस आज़ादी की जंग में कुर्बान हुए हैं तब जाकर आज हम आज़ाद भारत में सांस लेते हैं ! हमें आज़ादी के महत्व को समझना चाहिए और याद रखना चाहिए अपने पूर्वजों के बलिदान को ,कौन शहीद हुआ कब देश आज़ाद हुआ यह सब हम सभी को भली भांति मालूम है क्योंकि इन बातों को तो हम बचपन से पढ़ने आए हैं पर मैं आपको याद दिलाना चाहती हूं,,,,आज जरूरत है अपना फ़र्ज़ निभाने की, जरूरत है उन कामों को करने की जिससे हमारे देश के आजादी बनी रहे और हमारे पूर्वजों का बलिदान व्यर्थ न जाए ।
हमारी कोशिश होनी चाहिए देश को मजबूत और खुशहाल बनाने की आज हमारा देश हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है हमारे देश की महिलाएं भी पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही है और इसकी तरक्की में समान रूप से भागीदारी निभा रही है हम गर्व के साथ कह सकते हैं हम आज़ाद वतन के वासी हैं,, गुलामी की वीडियो को तोड़कर यह आज़ादी हमने पाई है
याद रखी है जो हमसे टकराएगा चूर-चूर हो जाएगा !
इसलिए हमारी आजादी अनमोल है इसे हम हरगिज नहीं गंवा सकते,, ।
क्योंकि,,,,!
जय हिंद हमारा नारा है
आज़ाद हैं हम आज़ाद वतन
आजाद हैं हम आजाद वतन
जयहिंद ! जय भारत !
सय्यदा खा़तून ✍️
मौलिक रचना
------🌷🌷🌷---------