दिल में उठते हुए तूफ़ान को शब्दों में पिरोने की भरसक कोशिश पुराने फिल्मी गीतोंके सहारे अपनी बात आप तक पहुंचाने का प्रयास जिसके लिए मैं गीतकार, संगीतकार
उससे जुड़े हुए प्रत्येक व्यक्ति का मैं आभार व्यक्त करतीं हूं।
हृदय अंकुरित भावों का शब्द रूप है काव्य, लेखक होना भाग्य है कवि होना सौभाग्य.........जी हां मुझे गर्व का अनुभव होता है जब मैं कोशिश करती हूं एक लेखक और कवि बनने की.... मेरे प्रयास की झलक आपको मेरे धारावाहिक लेख और कविताओं में देखने को मिलेगी,,,, मे