प्यारे साथियों भगवान ने हमारा शरीर बहुत ही सोच समझ कर बनाया है । शरीर का प्रत्येक अंग मानव के लिए बहुत ही इंपॉर्टेंट है। जो चीज जिसके पास नहीं होती वही जान सकता है उसकी अहमियत... ।
आज बात करते हैं आंखों की... आंखें हमारे शरीर का बहुत ही इंपॉर्टेंट अंग है इतनी खूबसूरत दुनिया हम आंखों के द्वारा ही देख पाते हैं... इसलिए हमें आंखों की देखभाल बहुत ध्यान से करनी चाहिए....।
आजकल कंजेक्टिवाइटिस जो की आंखों की एक बीमारी होती है बहुत फैल रही है ,, यह बीमारी एक दूसरे के संपर्क में आने से फैल जाती है आंखें बिल्कुल लाल हो जाती हैं उन में पानी निकलने लगता है और हल्की चुभन होने लगती है ।
किसी किसी को यह चुभन बहुत अधिक भी होती है इसलिए बार-बार आंखों को मलना नहीं चाहिए। सफाई पर बहुत ध्यान देना चाहिए ।
बहुत सी जगहों पर इस बीमारी को आंख आना भी कहते हैं और उसको बहुत हल्के में लेते हैं क्योंकि यह कुछ समय पश्चात अपने आप ठीक हो जाती है।
जैसे ही आंखें लाल होने लगे...हमें लापरवाही बिल्कुल नहीं बरतनी चाहिए। सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए । सूती कपड़े को साफ पानी में भिगोकर आंखों को साफ करना चाहिए ।
जिसकी आंखे दुख रही हो उसके संपर्क में नहीं आना चाहिए और ना ही उसकी तोलिया या रुमाल का प्रयोग करना चाहिए ।
आंखों में ज्यादा चुभन हो तो डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए जिससे समय रहते आपकी आंखें बिल्कुल ठीक हो जाएं....। घरेलू उपचार से भी वैसे यह ठीक हो जाती है पर कभी-कभी किसी किसी जगह इसका गंभीर रूप भी देखने को मिलता है ।
आजकल जगह जगह कंजेक्टिवाइटिस फैला हुआ है इसलिए दोस्तों सफाई का विशेष ध्यान रखें धूल मिट्टी और गंदगी से बचें।
और बीमारी हो जाने पर डॉक्टर की सलाह अवश्य लें.....।
सय्यदा खा़तून ✍️
-------🌷🌷🌷--------