shabd-logo

शिक्षक दिवस

5 सितम्बर 2023

7 बार देखा गया 7

article-image

प्यारे साथियों शिक्षक दिवस के इस पावन अवसर पर मैं.... आप सभी को शिक्षक दिवस की ढेरों शुभकामनाएं और बधाइयां देना चाहती हूं....।

 जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर सर्व पल्ली राधाकृष्णन जी के जन्म दिवस को हम सभी शिक्षक दिवस के रूप में मानते आए हैं। इसीलिए आज का दिन हम सभी के लिए बहुत खास है।

एक शिक्षिका होने के नाते मैंने भी अपने विद्यार्थियों के असीम प्रेम का अनुभव किया है। जीवन में सीखने और सीखाने की प्रक्रिया निरंतर चलती रहती है व्यक्ति हर उम्र में और हर समय कुछ ना कुछ सीखता रहता है...।

 हर व्यक्ति के जीवन में कोई ना कोई गुरु अवश्य ही ऐसा होता है जो उसके जीवन को संवारने में जी जान से प्रयत्नशील रहता है जिनके अथक परिश्रम और मार्गदर्शन से हम जीवन में सफलता की सीढ़ियां चढ़ने में कामयाब हो जाते हैं ।

यह गुरु आपकी मां आपके पिताजी आपके दोस्त या फिर कोई भी ऐसा इंसान हो सकता है जो आपकी प्रगति और खुशहाली चाहता है,,,।

प्रत्येक शिक्षक की कोशिश होती है कि वह अपने विद्यार्थियों को इस काबिल बनाए कि वह जीवन में आने वाली चुनौतियों का डटकर सामना कर सके चाहे वह चुनौती जीवन जीने की हो या करियर बनाने की।

 शिक्षक का मार्गदर्शन प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में अनमोल होता है इसीलिए कबीर दास जी ने भी शिक्षक की महिमा का वर्णन करते हुए कहा है
गुरु गोविंद दाऊं खड़े काके लागू पायं
 बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियों बताएं

प्रत्येक विद्यार्थी एक कच्ची मिट्टी के समान होता है जिसमें अपनी अथक मेहनत और प्रयास से एक शिक्षक उसे सर्वगुण संपन्न बनता है।

शिक्षक दिवस के इस पावन अवसर पर मैं अपने प्रत्येक उस शिक्षक का आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने मेरे जीवन को संवारने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है मैं उन सभी को पूर्ण श्रद्धा और प्रेम के साथ नमन करती हूं।

आप सभी की मेहनत और प्रेम अविस्मरणीय है मैं आज जो कुछ भी हूं आप लोगों के मार्गदर्शन और शिक्षा के कारण ही संभव हो पाया है ।
शिक्षक दिवस की सभी शिक्षकों को ढेरों शुभकामनाएं 💐💐💐
article-image

सय्यदा खा़तून ✍🏼
9
रचनाएँ
मेरी डायरी
0.0
जो मैं देखती हूं पढ़ती हूं और सुनती हूं उस पर मेरे क्या विचार हैं मैं किस तरह सोचती हूं उन विषयों पर, यह लिखने की बस एक कोशिश....!
1

मुहर्रम

30 जुलाई 2023
4
0
1

बेसिक जानकारी धू अल-क़ादा,जुल-हिज्जा,रजब और मुहर्रम। इस्लामिक कैलेंडर में ये चार महीने बहुत खा़स माने जाते हैं। इस्लामिक नए साल की शुरुआत मुहर्र के महीने से होती है। मुसलमानों के लिए मोहर्रम का महीना

2

कंजक्टिवाइटिस

8 अगस्त 2023
6
2
2

प्यारे साथियों भगवान ने हमारा शरीर बहुत ही सोच समझ कर बनाया है । शरीर का प्रत्येक अंग मानव के लिए बहुत ही इंपॉर्टेंट है। जो चीज जिसके पास नहीं होती वही जान सकता है उसकी अहमियत... ।आज बात करते हैं

3

🇮🇳 सर ज़मीने हिंद

13 अगस्त 2023
1
1
1

🇮🇳ऐ सर ज़मीनें हिन्द मुझे तुझसे प्यार है दिल क्या चीज़ है जान भी तुझ परनिसार है ।⚘हर क़तरा लहू का मेरे काम आए तेरे लिए मौक़ा मुझे तो बस एक दरकार है।ऐ................⚘रो

4

हर घर तिरंगा

14 अगस्त 2023
2
3
3

हर घर तिरंगा🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳दिनांक -14/8/2023दिन -सोमवारविजई विश्व तिरंगा प्यारा,झंडा ऊंचा रहे हमारा,शान न इसकी जाने पाए,चाहे जान भले ही जाए,,,,,हां साथियों मुझे यह गाना बहुत पसंद है,,,और आज़ा

5

आज़ाद भारत

15 अगस्त 2023
2
3
8

आज़ाद हैं हम आज़ाद वतन आज़ाद हैं हम आज़ाद वतन अपना जीवन इसको अर्पण आज़ाद हैं हम आज़ाद वतन प्यारे साथियों🙇🙇 आज हम आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं !बहुत खुश किस्मत हैं हम लोग जो हमें आज़ाद भ

6

हरियाली तीज (दिलरुबा के साथ)

19 अगस्त 2023
3
0
0

दिनांक/19/8/2023दिन/शनिवारसावन का महीना पवन करे शोर जियारा झूमे ऐसे जैसे बनमा नाचे मोरसावन का महीना,,,,,,अरे दिलरुबा आज यह गाना गाने का कौन सा शौक चढ़ा है तुम्हें,,, ओह्ह मैं तो भूल ही जाती हूं त

7

चंद्र यान 3

24 अगस्त 2023
2
2
2

खुश हो रही हूं आज मैं इस ख़्याल सेचंद्रयान पहुंच गया मेरे भाई के द्वार पेअब कहूंगी बच्चों से निकलो जब टूर पेमिलो तुम मामा से नहीं हैं वो अब दूर केकहना राखी बांधने मै अब आऊंगी वहींदिल चाहता है दे

8

रक्षाबंधन

30 अगस्त 2023
1
1
2

कैसी हो मेरी प्यारी दोस्त दिलरुबा📚📚📕📒हां मुझे उम्मीद है तुम बिल्कुल ठीक और खुश होंगी ठीक इसलिए कि मैं अपनी डायरी दिलरुबा को बहुत संभाल के जो रखती हूं और खुशी इसलिए भाई आज रक्षाबंधन का त्योहा

9

शिक्षक दिवस

5 सितम्बर 2023
1
1
0

प्यारे साथियों शिक्षक दिवस के इस पावन अवसर पर मैं.... आप सभी को शिक्षक दिवस की ढेरों शुभकामनाएं और बधाइयां देना चाहती हूं....। जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर सर्व

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए