यह कहानी निलिमा सक्सेना के जीवन की कहानी है,जो इस समाज की एक इकाई है,नारी जाति पर अनेक कहानियाँ लिखी गयी हैं और लिखी जाती रहेंगी किंतु हर नारी के जीवन का एक अलग ही पहलू उभरकर आता है,जो एक कहानी बन जाता है।ऐसी एक नारी है "निलिमा सक्सेना " जो एक मध्यमवर्गीय परिवार से है,और आज के समय में वो एक "समाज सेविका" है। इस बीच एक मध्यमवर्गीय परिवार की लड़की के साथ उसकी ज़िंदगी में ऐसा क्या घटित हो गया ? जो नारी जाति की उपेक्षा सहन करती है,जिसके परिवार में लड़कियों को लड़कों से कम आँका जाता है,उसने उपेक्षा झेली जिसमें लड़कियों की शिक्षा को महत्व नहीं दिया जाता,सभ्य समाज का हिस्सा होने पर भी,उसे आगे बढ़ने नहीं दिया जाता उसकी जीवन के ऐसे कौन से पहलू हैं जो सोचने पर मजबूर करते हैं
13 फ़ॉलोअर्स
9 किताबें