shabd-logo

अलमस्त परिंदे

25 अप्रैल 2022

17 बार देखा गया 17
इक दबी हुई चिंगारी से
कुछ शोले भड़काने के लिए , 
अलमस्त परिंदे जो ठहरे
आये है चले जाने के लिए I 
कल याद न आए तुमको गर
तो क़सूर नहीं कोई तेरा ,
मैं आज छिड़ा ऐसा नग़मा
कल तलक भूल जाने के लिए I

खुशियों की कुछ सौगातें संग
बेइन्तेहाँ दर्द के मेले है ,
जो ठहरा शबनमी मोती सा
नज़रों से गिर जाने के लिए I 
मेरी तन्हा सी राहों में
गुलों के ज़िस्म थिरकते है ,
कांटे उनके भी दामन में
कुछ ज़ख्म सजा जाने के लिए I

मौसम की फ़ितरत कुछ ऐसी
रंग अपना बदले घडी घडी ,
हर सुबह ज्यों निकले सूरज
शाम को ढल जाने के लिए I

Alok Saxena की अन्य किताबें

6
रचनाएँ
पंखुड़ियां
0.0
कविताओं में ढले जज़्बात
1

कली   गुलाब   की

5 अप्रैल 2022
3
0
1

कली गुलाब की“ हसरत- ए – दीदार लेकर जाग उठी रात भी चादर- ए-शबनम में लिपटी एक कली गुलाब की ““ सावन की घटाओं में&

2

खिड़की 

8 अप्रैल 2022
2
0
0

ग़मों से तपती हुई धूप में जलता हुआ ,अश्क़ों के जाम में दर्द &nbsp

3

तुम   हो 

16 अप्रैल 2022
2
0
0

व्यूह ध्वस्त कर तिमिर रात्रि का ,अरुणोदय का वंदन तुम हो lझंकृत कर जीवन वीणा के ,तारों का &n

4

फूल 

17 अप्रैल 2022
1
1
2

चहक उठा नन्हा सा परिंदा मन का ,बिख़ेर ख़ुश्बू जब फ़िज़ा में मुस्कराया फूल एक अर्से से &nbsp

5

उस दिन

19 अप्रैल 2022
2
0
0

मद से लहराते क़दमों कोअनजान सी किसी डगर परमोड़ा था तुमनेजिस दिन ,सागर की गहराई कोदर्द की उठती लहरों सेतौला था हमने उस दिन

6

अलमस्त परिंदे

25 अप्रैल 2022
1
0
0

इक दबी हुई चिंगारी सेकुछ शोले भड़काने के लिए , अलमस्त परिंदे जो ठहरेआये है चले जाने के लिए I कल याद न आए तुमको गरतो क़सूर नहीं कोई तेरा ,मैं आज छिड़ा ऐसा नग़माकल तलक भूल जाने के लिए Iखुशियों की

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए