इस पुस्तक में अमीर और सफल लोगों के जीवन का विश्लेषण किया गया है कि उन्होंने किन नियमों का पालन करके सफलता पाई, मु्श्किल पर जीत कैसे हासिल की और किन आदतों की वजह से वे अमीर बने।
डॉ. सुधीर दीक्षित टाइम मैनेजमेंट, सफलता के सूत्र, 101 मशहूर ब्रांड्स और अमीरों के पाँच नियम सहित लोकप्रिय पुस्तकों के लेखक हैं, जिनमें से कई के मराठी व गुजराती भाषाओं में अनुवाद हो चुके हैं। डॉ. दीक्षित ने विशेष रूप से किंडल के लिए कई सेल्फ हेल्प पुस