shabd-logo

अरेंज मैरिज - भाग 3

4 जनवरी 2022

679 बार देखा गया 679
कार्तिक अपने ऑफिस में पहुंच चुका था , वो टाइम से थोड़ा लेट हो गया था , वो ऑफिस पहुंचते ही सीधा अपने काम पर लग गया , और बिजी हो गया |

क्या बात है आज तो आते ही बिजी बिजी हो गए जनाब "नायरा ने कार्तिक को poke करते हुए कहा "
कार्तिक ने अपनी चेयर घुमाई और एक प्यारी सी स्माइल पास करते हुए कहा "बिजी नहीं काम कर रहा हूँ मेडम जी "
नायरा थोड़ा सा हसी और बोली "बाकी सब तो खाली बैठे है , बस एक मिस्टर कार्तिक ही है जो सबका काम खुद ही खत्म कर देते है "

कार्तिक ने अपने चहरे पर झूठी स्माइल की और कहा "जी नहीं नायरा मेडम , मैं आज लेट  था , इसलिए "

"ओह्ह अच्छा तो आज आप लेट थे " नायरा ने फिर से कहा 

"हाँ यार आज न रिया को कॉलेज ड्राप करना पड़ा तो लेट हो गया " कार्तिक ने कहा 

नायरा अपनी चेयर से खड़ी हुई और कार्तिक  का हाथ पकड़ के बोली "चलो एक कॉफ़ी पी के आते है "

कार्तिक ने अपने सिस्टम की और देखा और बोला "मैं थोड़ा काम करलू फिर चलेंगे , नहीं तो खड़ूस बोस कभी भी बुला लेता है "

नायरा ने अपना मुँह टेड़ा किया और अपनीं शीट पर जा कर बैठ गयी 

कार्तिक थोड़े tensed था इसलिए वो भी अपनी शीट घुमा कर फिर से काम में लग गया 

थोड़ी देर बाद कार्तिक ने अपनी चेयर से घूम कर देखा तो नायरा उसे घूर रही थी और शायद उसकी आंखे कुछ कहना चाह रही थी , जिसे कार्तिक भली भाति समझ चुका था , उसने अपने सिस्टम को लॉक किया और अपनी शीट से उठ कर नायरा के पास जा कर बोला , "चले "

नायरा ने उसे फिर से घूरा और अपने लैपटॉप की और देखने लगी , कार्तिक  ने फिर कहा "क्या हुआ , चलो "
नायरा ने बिना कार्तिक की और देखे कहा "मुझे बहुत काम है "
कार्तिक ने स्माइल करते हुए कहा "मुझे पता है कितना काम है , जल्दी करो "
नायरा ने फिर से कहा "हमे बॉस कभी भी बुला सकता है "
कार्तिक ने कहा "मैं बोल दूंगा , हमारे साथ है नायरा "
नायरा तपाक से पीछे मुड़ी और बोली "इतनी हिम्मत तुम्हारी g***  में नहीं है , साथ में कॉफ़ी पीने में तो फटती है "
कार्तिक से ये सुना नहीं गया उसने तुरंत नायर का हाथ पकड़ा और उसे खड़ा किया , और कहा "चलो आज देख लो कितनी हिम्मत है मेरी g*** के अंदर "

कार्तिक का जवाव सुन कर नायरा ने कार्तिक की आँखों में झाँका और मुस्कराते हुए बोली "ओह्ह नाउ यू आर ऑन द ट्रैक "
और अपने निचले होठ को अपने दांतो से दबाते हुए कार्तिक के आगे आगे चलने लगी |
अब कार्तिकी भी जल्दी जल्दी कदम बढ़ाता हुआ नायरा के समीप चलने लगा , ऑफिस के फ्लोर से बाहर आने के बाद , दोनों कैंटीन की और चल दिए , कैंटीन की और जाते जाते कार्तिक ने नायरा को परेशान करते हुए उसके उसके बम्प पर तीन चार बार चपत मारी , इस पर नायरा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा "जनाव को जब मौका मिलता है तब तो टच भी नहीं कर पाते और अभी फालतू में क्यों अलादीन के चिराग को रगड़ रहे हो जलाने को , अगर ये गरम हो गया तो तुमसे संभाले न संभलेगा  "  

कार्तिक थोड़ा सहम सा गया और बोला "यार वो क्या है की मुझे एक्सपीरियंस नहीं है "
नायरा हसने लगी और बोली "और बाकी के  तो सब अंदर से ही एक्सपेरिएंस्ड हो के आते है है "
कार्तिक ने बात बदलते हुए पूछा "क्या लोगी चाय या कॉफ़ी "
नायरा मुस्करायी और बोली "तुम जो देना चाहो "
कार्तिक ने फिर कहा "मेने डबल मैं में नहीं पूछा जल्दी बताओ "
नायरा ने कहा "कॉफ़ी ही लेलो "
कार्तिक ने दो कॉफ़ी के लिए बोल दिया |
Hindi Kahani 
कॉफ़ी पीते पीते नायरा ने कार्तिक को खूब छेड़ा , और कार्तिक भी अब नायरा को छेड़ने लगा था , इस सब खेल में अब नायरा को मजा आने लगा था , उसे कार्तिक को छेड़ने  और उसे उत्तेजित करने में आनंद आने लगा था , खैर नायरा इस खेल की एक अच्छी खिलाडी थी , जबकि कार्तिक इस मामले में थोड़ा सा उससे पीछे था |

नायरा ने कॉफी ख़त्म की और आंख मरते हुए कार्तिक से  कहा "कार्तिक शाम को क्या कर रहे हो "
कार्तिक मुस्कराया और बोला "कुछ नहीं , घर पर ही हूँ "
नायरा बोली "धत घर पर किस ने पूछा है "
कार्तिक बोला "हाँ तो और क्या जब कोई प्लान नहीं है तो घर पर ही रहुगा न "
नायरा ने कहा "डिस्को चले शाम को "
कार्तिक बोला "हम , अकेले "
नायरा ने कहा "तुम बोलो तो मैं अपने पीजी के फ्रेंड्स को  भी invite कर देती हूँ "
कार्तिक ने फिर कहा "सोच के बताता हूँ "
नायरा ने कहा "अरे बुद्दू लड़की को कोई मना करता है भला "
कार्तिक ने कहा "पहले अपना प्लान तो देखने दो , घर पर कोई इम्पोर्टेन्ट काम न हो तो चलता हूँ न "
नायरा ने कार्तिक के सर पर हलकी सी चपत मरते हुए कहा "अरे बुद्दू सब तो मौका ढूंढ़ते है और तुम बहाना बना रहे हो "
कार्तिक बोला "अच्छा चलते है "
नायरा खुस होते हुए "कार्तिक के चीक्स पर एक किश कर देती है "
 कार्तिक ने चौकते हुए इधर उधर देखा और बोला "नायरा जरा देख के तुम्हारा आशिक़ टकलू ने देख लिया तो मेरी तो जॉब चली जाएगी "
नायरा हसने लगी और बोली "टकलू ओर मेरा आशिक़ , नो वे "
कार्तिक ने फिर धीरे से कहा "पूरे ऑफिस में तो यही चर्चा हो रही है "
नायरा ने फिर कहा "बेबकूफ है सब "
कार्तिक ने कहा "क्यों बेबकूफ है सब "
नायरा ने कहा "अरे वो हमारा बॉस है बस और कुछ नहीं "
कार्तिक ने घडी की और देखा और कहा चलो टाइम हो रहा है नहीं तो टकलू क्लास लगा देगा . दोनों मुस्कराये और चल दिए |

ऐसी ही रोचक और मजेदार कहानी पढ़ने के लिए visit करे 👇
www.rochakkahaniya.online पर 

3
रचनाएँ
अरेंज मैरिज
5.0
अरेंज मैरिज एक ऐसी कहानी है, जिसमे कहानी का नायक और नायका के प्रेम की अद्भुत दृश्य को पेश करती है

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए