shabd-logo

आयी रात सुहागन की

13 अक्टूबर 2022

24 बार देखा गया 24
आया आया प्यार का त्योहार,
अपने संग लाया ढेरों खुशियां,
सुहागिनों को हर्षाने,
आया करवा चौथ का त्यौहार,
निर्जला व्रत कर,
अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना कर रही,
संग ही जन्मों तक साथ रहने का आशीष,
आ गई रात सुहागन की,
श्रृंगार कर खड़ी है,
चांद के इंतजार में,
अपना व्रत पूरा करने,
 प्यार के दीप जलाए।

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए