हर रोज़ बढ़ती गर्मी के कारण अब वो नज़र आने लगा है जो पिछले लाखो सालो से नहीं दिखा | एक प्रसिद्द वैज्ञानिक ने ये दावा किया है कि इस साल या अगले साल गर्मी की वजह से आर्कटिक की सारी बर्फ पिघल जाएगी | अमेरिका के नेशनल स्नो एंड आइस डाटा सेंटर की तरफ से ली गयी हाल की तस्वीरों से इस बात को बल मिलता है |
जून में घटी बर्फ
तस्वीरों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक इस साल एक जून को आर्कटिक समुन्द्र में 1. 11 करोड वर्ग किलोमीटर इलाके में बर्फ बची है | जबकि इसी महीने में पिछले साल का औसत 1. 27 वर्ग किलोमीटर था | यह कम हुई 15 लाख किलोमीटर की बर्फ यूनाइटेड किंगडम की 6 गुनी विशाल है |
4 साल पहले क्या हुई थी भविष्यवाणी