।। भक्ति-गान।।
जय महावीर स्वामी
जय महावीर स्वामी,
जय महावीर स्वामी, जय महावीर स्वामी।।
नित तेरे दर्शन पाऊं, और तेरी कृपा पाऊं स्वामी;
सामने भी आओ स्वामी, कृपा की वर्षा करो स्वामी;
जय महावीर स्वामी, जय महावीर स्वामी।।
नित तेरा नाम जपूं, तेरे मार्ग पर बढ़ता जाऊं स्वामी;
राह भी दिखाओ स्वामी, मार्ग पर आगे बढाओ स्वामी;
जय महावीर स्वामी, जय महावीर स्वामी।।
तुझे सदा ध्याऊं, सब छोडूं, सुख में स्थापित होऊं स्वामी;
मेरे ध्यान में रहो स्वामी, सुख में मुझे भी स्थापित करो स्वामी;
जय महावीर स्वामी, जय महावीर स्वामी।।
बिन विधि जाने, भक्ति करुं, पर स्वीकार करो स्वामी;
अपनी भक्ति में रखो स्वामी, मुझे भी स्वीकार करो स्वामी;
जय महावीर स्वामी, जय महावीर स्वामी।।
बिन सच्चे ज्ञान, आया हूं तेरी शरण, पर उद्धार करो स्वामी;
अपनी शरण में लो स्वामी, मेरा भी उद्धार करो स्वामी;
जय महावीर स्वामी, जय महावीर स्वामी।।
भाव जगे हैं, अभी मेरे भाव जगे हैं, स्थाई करो स्वामी;
अपने से जोड़ो स्वामी, मेरे भाव स्थाई करो स्वामी;
जय महावीर स्वामी, जय महावीर स्वामी।।
तेरे गुण गाऊं, शीश झुकाऊं स्वामी, मैं भी वीर बनू स्वामी;
मुझे भी वीर बनाओ स्वामी, मुझे भी वीर बनाओ स्वामी;
मुझे भी वीर बनाओ स्वामी, मुझे भी वीर बनाओ स्वामी।।
जय महावीर स्वामी, जय महावीर स्वामी,
जय महावीर स्वामी।। ।।
उदय पूना
^^^^^ ------- ^^^^^ ------- ^^^^^