अगर मागने पर भी आप को कोई भिक्षा ना दे तो समझ लेना कि उस व्यक्ति के घमंड ने उसके व्यक्तितव को भिक्षा देने योग्य भी नहीं बनाया है ।अहसास के पश्चात छमा मांग कर सम्पूर्ण साम्राज्य भी दे स्वीकार मत करना छमा अवश्य कर देना । क्योकि तुम एक बोद्ध भिक्षु हों ।बुद्ध के मार्ग पर छमा करना ही ।तुम्हारे लिए यही सबसे बड़ी भिक्षा होगी
मुनिराम गेझा ( एक और विचारक )