shabd-logo

बहन के प्यारे भाई!

2 अक्टूबर 2024

3 बार देखा गया 3
ये लड़के समय से पहले बड़े हो जाते हैं,
सच में आज पता चला ये इतने कम उम्र में,
इतनी समझदारी वाली बातें क्यों कर जाते हैं,
भाई बनने की जगह वो ,
एक बहन के पिता क्यों बन जाते हैं.? 
आज पता चला... 
वो बिन ब्याह के एक बाप क्यों बन जाते हैं!
छोटी सी उम्र में ना जाने,
वो कितने किरदार निभा जाते हैं,
मौज मस्ती करने के उम्र में,
इतनी बड़ी जिम्मेदारी उठा जातें हैं,
अपने पिता के सर का बोझ,
वो अपने सर पर ले लेते हैं,
अपनी बहनों के वो पिता बन जाते हैं,
अपने सारे दुख तकलीफ को,
दरकिनार करते हुए ...
उनकी खुशियां ढूंढने में जुट जाते हैं...!
आखिर...
वो भी तो मां के लाड़ले थे...
पिता के दुलारे थे...
चाचू की जान थें...
चाची की शान थे..
बहन के प्यारे थे...
भाई के यारें थे...
दादू की लाठी... तो,,,,
दादी के आंखो के तारे थें...
घर के उजियारे थे.....
फिर भी वो निकल पड़े एक अंधियारी दुनियां की ओर,
अपनी घर की खुशियां ढूंढने......
अपनी खुशियों को छोड़ के....
लोग बड़ी आसानी से बोल देते हैं की लड़के
पत्थर दिल होते हैं
पर सच कहूं तो वो एक मोम दिल होते हैं 
वो अंदर ही अंदर रोते हैं
पर वो अपने आंसूओ को नहीं बहाते हैं,
अपने जस्बातो को अंदर ही अंदर दबा जाते हैं,
अपने आंसुओ को अंदर ही अंदर पी जाते हैं,
वो ना अपने परिवार को खुश देखकर खुश हो जाते हैं और अपने सारे गम , सारी तकलीफे दरकिनार कर जातें हैं.......!!!

सच ही है यार... ये भाई लोग दर्द मे भी मुस्कुरा जाते हैं...
टूट चुके होंगे, पर कभी ख़ुद को टूटा हुआ दिखाएंगे नहीं 
हजारों तकलीफे होगी पर मुस्कुराना छोड़ेंगे नहीं।
आज पता चला ये भाई ऐसे क्यों होते हैं... 
इन्हीं उंगलियों को पकड़ कर दुकान पर जाया करते थे।
दीदी दीदी कह कर आगे पीछे घुमा करतें थे,
और आज इतनी छोटी सी उम्र में एक पिता क्यों बन बैठें?
वो कहतें है दीदी मै तुम्हारा छोटा भाई जरूर हूं.. 
पर तुम मुझे छोटा तो बिल्कुल मत समझा करो... 
जो भी तकलीफे है बस तुम मुझसे कह जाया करो,
बाकी तुम टेंशन ना लिया करो....
उसकी मासूमियत भरी बातों ने आज हमारी मुस्कान बढ़ा दिया.... हम तो बेमतलब परेशान होते थे की कैसे उसे समझाएंगे...?
कैसे उसे घर की इतनी बड़ी जिम्मेदारी उसके हाथों में थमाएंगे.??? पर हमें तो उसे कुछ कहना ही नहीं पड़ा.. वो तो ख़ुद ही सब समझ गया...!!!!!!
थैंक्यू मेरे भाई... हमारी इतनी बड़ी जिम्मेदारी ख़ुद उठाने के लिए.... थैंक्यू सो मच.....❤️
ये हम तुमसे कभी सामने से कह नहीं पाएंगे जानते हैं... की हम तुमसे कितना प्यार करते हैं... पर तुम हमारे लिए हमेशा से हमारे जिगर का टुकड़ा रहे हो.. आगे भी रहोगे... हम तुमको डांटते है, सिर्फ़ तुम्हारे अच्छे के लिए.. और मम्मी के लिए मत रोया करो... वो हमारी मम्मी जितनी है उतनी ही तुम्हारी भी है पागल... इतनी छोटी सी बात के लिए रोया था उस दिन... उस दिन हम बहुत हंसे थे.. सच्ची तुम्हारी बेकुफ भरी बातों पर...!!

एक बहन का उसके छोटे से भाई के लिए... उसके सम्मान में कुछ शब्द....✍


Ⓢ𝑻𝒘𝒊𝒏𝒌𝒂𝒍𝒆 𝒌...🖊️

1
रचनाएँ
ये लड़के....एक भाई बनने की जगह एक बहन के पिता क्यों बन जाते हैं.?
0.0
सच ही है यार... ये भाई लोग दर्द मे भी मुस्कुरा जाते हैं... टूट चुके होंगे, पर कभी ख़ुद को टूटा हुआ दिखाएंगे नहीं हजारों तकलीफे होगी पर मुस्कुराना छोड़ेंगे नहीं। आज पता चला ये भाई ऐसे क्यों होते हैं... इन्हीं उंगलियों को पकड़ कर दुकान पर जाया करते थे। दीदी दीदी कह कर आगे पीछे घुमा करतें थे, और आज इतनी छोटी सी उम्र में एक पिता क्यों बन बैठें?

किताब पढ़िए