shabd-logo

भ‌व‌िष्य की चेतना

25 जनवरी 2016

81 बार देखा गया 81

 किसी छात्र द्वारा आत्महत्या करना देश के लिए कोई नई बात नहीं है, लेकिन हैदाराबाद विश्वविद्याल का शोध छात्र रोहित वेमुला का यह कदम अपने आप में उन ममाम छात्रों के दर्द को बयां किया है जिसने किसी न किसी कारण से अत्महत्या जैसे रास्ते को चुना या जो इसके साए में जी रहे हैं। मामले में केंद्रीय मंत्र बंडारू दत्तत्रेय की कथित रूप में भूमिका होने पर विपक्ष इसे राजनीतिक मुद्दा बनाकर केंद्र को घरने की कोशिश कर रही है।

मामला जिस तरह से सुर्खियों में है इसमें कितनी सच्चाई है बताना आसान नहीं है। लेकिन इतना तो कहा ही जा सकता है बिना किसी बड़ी अड़चन के कोई इस तरह की कदम नहीं उठाता । खासकर शिक्षा के अंतिम पड़ाव पर। हालांकि रोहित ने अपने सुसाइड नोट ऐसे किसी तथ्य का उल्लेख नहीं किया है, जिसके आधार पर किसी को दोषी ठहराया जा सके। पत्र में उसने अपनी भावनाओं की दरिया बहा दी है। जब कोई बुद्धिजीवी छात्र इस तरह का कमद उठाता है तो भविष्य के लिए हमें चेतन देता। मसला कुछ भी हो।

 

इंद्र‌जीत यादव की अन्य किताबें

1
रचनाएँ
ind
0.0
‌जो अछूता था

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए