केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल ने कांस्टेबल (ट्रेड्समेन) के पदों की भर्ती के लिए आवेदन पत्र जारी किये हैं जिनकी संख्या 378 है इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं
पद व संख्या
नाई - 37 पद
बूट मेकर - 8 पद
कुक - 185 पद
कारपेंटर - 8 पद
इलेक्ट्रिशियन - 3 पद
मेसन - 2 पद
माली - 4 पद
पेंटर - 4 पद
प्लंबर - 2 पद
स्वीपर - 94 पद
वॉशमैन - 31 पद
शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवारों को किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से 10 वीं / या उसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
आयु सीमाउम्मीदवार की आयु 18 से 23 वर्ष (01.08.2017 के आधार पर) होनी चाहिए आयु सीमा में नियमानुसार छूट जाएगी
वेतन
उम्मीदवार को 5200/- - 20200/- रूपये + 2000 ग्रेड पे दिया जायेगा
आवेदन शुल्क
GEN/OBC - 100 रूपये
अन्य के लिए कोई शुल्क नहीं
नौकरी का स्थान
नौकरी का स्थान पूरे भारत में है
अधिक जानकारी
अधिक जानकारी के लिए दिए गये लिंक पर क्लिक करें