-दोस्ती अनमोल रिश्ता
जीवन में दोस्ती का है एक ऐसा रिश्ता
जिसमें बांट सकते अपनी वास्तविकता,
नहीं है यहां नियम, बंधन बस है स्वतंत्रता,
आड़े ना आए उसमें मानसिक या भौतिकता,
दोस्ती जीवन का सबसे अनमोल रिश्ता ।
एक-दूजे की कमी को स्वीकार करना
एक -दूजे की अच्छाई हो पर मरना,
बिन कहे मनोभावनाओं को समझना
शक -संदेह रखकर कभी न परखना,
दोस्ती जीवन का सबसे अनमोल रिश्ता
विश्वास ,स्नेह ,अनुराग से बढ़ें आत्मीयता,
दोस्त जीवन में उत्कृष्टता के द्वार खोलता,
समान भाव से पैदा होती सकारात्मक ऊर्जा,
समय चाहे जैसा हो दोस्त कभी ना हाथ छोड़ना,
दोस्ती जीवन का सबसे अनमोल रिश्ता ।
दोस्ती में उम्र,समय,मेल की ना कोई सीमा
दूर क्षितिज पर धरा-गगन जैसा पवन रिश्ता,
मेल खा जाता है जहां अंतर मन भाव समेटता,
एक दूजे के साथ जहां स्नेही माहौल बन जाता
दोस्ती जीवन का सबसे अनमोल रिश्ता।
-सीमा गुप्ता अलवर राजस्थान