हमारे जीवन में घटित अनेकों घटनाओं का सुक्ष्म रूप!
जिनकी दस्तक इंसान को, बेसहारा असहाय और लाचार कर देती हैं!
कभी कभी इंसान को बहुत कुछ सीखा जाती हैं!
उन्ही घटनाओं का ज़िक्र इस पुस्तक में अपने अनुभव के आधार पर मेरे द्वारा किया जा रहा हैं!
लिखने की चाह इंसान को आत्मविश्वास से भर देती हैं जिससे जीवन में असंतोष का नाश होता है वा हर्ष उल्लास बढ़ता हैं!