Facebook Like
फेसबुक एक ऐसा शब्द है जो लगभग हर देश में जाना पहचाना है, भारत में लगभग हर तीन में से दो के लोगो का फेसबुक अकाउंट है| फेसबुक का खुमार तो लोगो पर तो ऐसा चढ़ गया है के सभी अपने दिन के २४ घंटे में से १८ घंटे फेसबुक पर जरूर बिताता है कई लोग तो रात को भी ऑनलाइन रहते है
कल मेरा दोस्त मेरे घर आया उसने कहा नीरज तुमने यार मेरा पोस्ट क्यों नहीं लाइक क्यों नहीं किया तो उसने कहा के यार लाइक तो कर दे मेरा पोस्ट तो मैंने कहा के रुक जा कर देता हूँ | फेसबुक लाइक के चक्कर में वह २ किलोमीटर साइकिल चला कर आया |
फेसबुक लाइक के चक्कर में लोग क्या क्या नहीं करते कभी कही से फोटो डाउनलोड की और फिर कही से शायरी कॉपी की और फिर ड़ाल दिया स्टेटस |
स्टेटस तो ड़ाल दिया पर अब मन में यह चल रहा है के कितने लाइक आएंगे सिर्फ लाइक के चक्कर में वह अपने दिमाग पर जोर डालते रहते है जैसे ही एक लाइक आया तो लाइक करने वाले को धन्यवाद करना नहीं भूलते कई लोग तो अपने पोस्ट का लाइक बढ़ने के लिए नकली फेसबुक भी बनाते है ता के एक लाइक बढ़ जाए, कई लोग तो भगवान की चित्र फेसबुक पर डालते है वह भी सोच कर के शायद अब तो कोई लाइक करेगा हद तो तब हो गई जब एक व्यक्ति ने शनि भगवान का चित्र फेसबुक पर डाला और कहा के जो चित्र को लाइक करेगा उसका दिन अच्छा जाएगा
कुछ लोग बीमार लोगो की फोटो भी फेसबुक पर डालते है और कहते है के आप इनके ठीक होने के लिए फोटो को जरूर लाइक करे अब ये क्या है मेरे लाइक करने से उसकी तबियत कैसे ठीक हो सकती है सब गोलमाल है फेसबुक में