भूमंडलीकरण के इस युग में, जबकि दो देशों के बीच की हजारों किलोमीटर की दूरी घर-आँगन सी सिमट गई है, हिंदी भाषा के करोड़ों पाठक विभिन्न प्रमुख देशों की भाषाओं में लिखी गई रोचक कहानियों को पढ़ने से वंचित रह जाएँ—यह समय के तकाजे के विरुद्ध लगता है। वैसे भी, हिंदी पाठकों की रुचि हिंदी के कहानीकारों की कहानियों के साथ-साथ अब विदेशी भाषाओं की कहानियों, विशेषकर प्रसिद्ध और चर्चित कहानियों में भी हो रही है। ऐसे ही सुधी पाठकों, प्राध्यापकों, शोधकर्ताओं और हिंदी सीख रहे विदेशी छात्रों के अनुरोध पर हम अनूदित विदेशी कहानियों की पुस्तकों की शृंखला में जर्मन भाषा की चुनिंदा कहानियों का अनुवाद इस पुस्तक-पुष्प के रूप में अर्पित कर रहे हैं। इनमें उन कहानीकारों की कलम की जादूगरी के साथ-साथ तत्कालीन जर्मन समाज और संस्कृति को भी देखा-समझा जा सकता है। सावधानी से चयनित और मुद्रित ये कहानियाँ अपनी रोचकता तथा श्रेष्ठता के कारण पाठकों को निश्चय ही प्रिय लगेंगी, ऐसा विश्वास है।. Read more