shabd-logo

घिसी चप्पलें बनाम ब्रांडेड चप्पलें

24 अक्टूबर 2021

108 बार देखा गया 108


आप व्रत रखने और सजने-संवरने वाली है तो भी, और यदि भरपेट भोजन कर अपनी पत्नी के व्रत और शृंगार का साजो-सामान जुटाने वाले हैं तो भी, दोनो को ही करवाचौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

आज एक एप ने 'घिसी चप्पल' विषय दिया।  आज करवाचौथ के दिन यह विषय देकर उन्होंने जो चपलता दिखाई है वो कुछ नासमझों की समझदानी के बाहर का विषय है, पर हमें समझ आ गया क्योंकि हम खुद ही घिसे-पिटे हैं।  खैर, विषय देखकर हमने अपनी चप्पलें चेक की कि कहीं उनमे छेद तो नहीं, क्योंकि इन लोगों के विषय देखकर हम आत्ममंथन की मुद्रा में आ जाते हैं। हमे लगता है कि सारे विषय हमे देखकर ही दिए जाते हैं।

तो मुद्दा ये है कि जितनी भी घिसी चप्पलें है, वह कल रात 12 बजे के बाद से अन्न-जल का त्याग किये सुबह से बच्चों और पतिदेव का मनपसंद नाश्ता और लंच बनाने में जुटी हैं, हमारी तरह। लेकिन नवीन पल्लवित ब्रांडेड चप्पलें सुबह 5 बजे सरगी खाने के बाद, बेबी बनी सोफ़े पर बैठ कर अपनी मेहंदी देख रहीं है और उनके फटे मोजे जोमैटो पर खाना आर्डर करके पार्क में डिलीवरी लेकर वहीं अपने पेट के चूहों को शांत कर रहें हैं। ज़मेटो का डिब्बा घर नहीं ला सकते नहीं तो बेबी ने अगर व्रत तोड़ दिया तो जिंदा रहने के लाले पड़ जाएंगे।

पर जनाब! मनपसंद बीबी और हस्बैंड पाने के लिए इन बेबीज ने SSC से लेकर UPSC तक खूब चप्पलें घिसी हैं तभी ब्रांडेड चप्पलें इनके नसीब में आई हैं। क्योंकि टूटा हुआ दिल और  घिसी चप्पल अक्सर मंजिल तक पहुचा देतीं है।

चप्पलें यूं ही नहीं घिसती जनाब! सारी जिंदगी की जद्दोजहद, मेहनत, भाग-दौड़ और खून-पसीना लगता है। एक्सपीरिएंस की पहचान है घिसी चप्पल। इसीलिये कभी मां, कभी पिता, कभी मजदूर और कभी मेरे पैरों में नजर आती है घिसी चप्पल।

सभी को करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।

आपकी व्रती सखी

गीता भदौरिया


Rajan Mishra

Rajan Mishra

बहुत ही सुन्दर

25 अक्टूबर 2021

गीता भदौरिया

गीता भदौरिया

25 अक्टूबर 2021

धन्यवाद राजनजी

Shraddha 'meera'

Shraddha 'meera'

बहुत अच्छा पढ़कर पढ़कर हंसी भी आती है और थोड़ा जिंदगी से रूबरू करवाता लेख है ये 😊👏

25 अक्टूबर 2021

गीता भदौरिया

गीता भदौरिया

25 अक्टूबर 2021

जी हास्य विधा पर लिखा है, पर संजीदगी कहाँ छूटती है?

शिव खरे "रवि"

शिव खरे "रवि"

बहुत ही अच्छा और रोचक ढंग से लिखा

24 अक्टूबर 2021

गीता भदौरिया

गीता भदौरिया

24 अक्टूबर 2021

धन्यवाद जी

Shailesh singh

Shailesh singh

बहुत ही प्रेरणादायक और सकारात्मक ऊर्जा देता लेख | बस इतना कहना चाहूंगा सफलता की राहत में चलेगा तू , गिरेगा तू घिसी चप्पलें जीवन मे आपका सबसे बड़ा ब्रांड होती हैं | खुद में काबिलियत होती है तो आपकी घिसी चप्पलें ही तीन धारी वाले फुटवियर ब्रांड पर भारी होती हैं |

24 अक्टूबर 2021

गीता भदौरिया

गीता भदौरिया

24 अक्टूबर 2021

🙏 आभार शैलेश जी

3
रचनाएँ
दैनिक प्रतियोगिता
5.0
शब्द.इन की प्रतियोगिता

किताब पढ़िए