shabd-logo

गुम अपनेआप में अब रहते है

25 सितम्बर 2022

25 बार देखा गया 25
चलो अब ये कर के देखते है
गम अब अपनेआप में रहते हैं
ना चिंता न जमाने की फिक्र
ना गम का करे कोई जिक्र
बड़ा सुकून मिले अपनेआप में
दूजा कोई नहीं मैं रहूं अपने साथ में
बैचन धड़कनों की धुन सुनूं
सुकून के साज नए बुनूं
बेबसी भूलकर खामोशी से खुद से मिलू
या फिर दिल से हो जाऊं रूबरू
अपनेआप को चुनूं
शिकवा नहीं किसी से
खफा नही किसी फिलहाल
जानू खुद को समझूं अपने हाल
गुम हो जाऊं मैं अपनेआप में
रह लू जरा सी मैं अपने साथ में
बा वफा जरा अब खुद से कर लू
जरा सुकून से अपने दिल की सुन लू
फिक्र को कर के अलविदा
और कह दू किसी और दिन मिलो
खुशी और सुकून की तमन्ना 
कुछ वक्त के लिए जरा मुझे भूलो


Pragya pandey

Pragya pandey

Very nice 👌👌👌

25 सितम्बर 2022

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए