shabd-logo

कभी तो खुद ख्याल कर

24 सितम्बर 2022

29 बार देखा गया 29
कभी तो खुद ख्याल कर
ना तू इस दुनिया से डर 
चिंता सबकी तू करती है
अपनी ख्वाहिशों से क्यों मुकरती है
तेरे मन अपनों के लिए फिक्र है
बस खुद सिवा होठों पे तेरे
सभी का जिक्र है
तुम्हे सदा ये ही सिखाया गया है
ना ख्याल कर बस खुद के बारे में
सूरज बन तुझे जलना 
खुद जलकर भी रोशन अपनों का
जहां करना है
टुकड़ों में बंट जाती है 
चांद बनकर हर सितारे में
तुझे जो जलाए उसे अब
राख कर जरा
जख्म दे जो सितारा उसे 
नोच जरा
ना गुम हो हस्ती तेरी
ना मिटने दे वजूद को बस्ती तेरी
कुछ अपने बारे में भी सोच जरा
कर खुद का भी ख्याल अपना
कर अपनी भी परवाह 
ना जीवन कर अपनी ही तबाह
अपने ख्वाबों की राह तू भी चल
कभी बुन खुद के लिए मीठे पल
खुद कभी फुर्सत में मिल जरा
हक तुझे भी खुशियां से हो तेरा भी जीवन भरा
ऋतेश आर्यन

ऋतेश आर्यन

तेरे मन मे अपनो के लिए फिक्र है ,, बहुत ही खरी और ईमानदार बात ,, बहुत सुन्दर लिखा ,, ख्याल रखिये 😊😊💐

24 सितम्बर 2022

काव्या सोनी

काव्या सोनी

24 सितम्बर 2022

थैंक यू सो मच🙏💐💐

किताब पढ़िए