- भारतीय भाषाओं इन्टरनेट का प्रसार शुरू तो हो रहा है, किन्तु यह ज्यादातर केवल इनफार्मेशन संचार का माध्यम भर है । अभी बहुत ही कम एप्लीकेशन सर्विसेज इन भाषाओं में उपलब्ध हैं । हिन्दी एवं अन्य भारतीय भाषाओं में सोशल मीडिया की सर्विसेज जैसे की ‘शब्दनगरी’ या ऐसी अन्य सर्विसेज की महत्ता काफी ज्यादा बढ़ने की सम्भावना है क्योंकि ये नयी सर्विसेज का प्रचार एवं प्रसार करने में सहायक सिद्ध हो सकती है । कई सर्विसेज को बाज़ार में लाने से पहले आईडिया को टेस्ट भी करना होगा, और इस सबमें भी ऐसी सेवाओं की विशेष भूमिका सिद्ध हो सकती है । उदाहरण के तौर पर यदि कोई सज्जन प्रॉपर्टी जगत में नयी सेवाएँ लाना चाहता हो जैसे की ( http://hamaridukaan.jigsy.com/ ) तो उसे शब्दनगरी पर डालकर लोगों की प्रतिक्रियाओं अथवा सुझावों से रूबरू होने का मौका मिल सकता है । इससे शब्दनगरी के पाठकों को भी फ़ायेदा ही मिलेगा क्योंकि नयी सर्विसेज पहले एवं सस्ते में प्राप्त करने की सम्भावना बनी रहती है । और हिन्दी एवं अन्य भारतीय भाषाओं में काम करना सरल होता जायेगा ।