shabd-logo

सरकारी एजेन्सिओं की निष्ठा एवं कार्यशैली

24 फरवरी 2018

142 बार देखा गया 142

बैंक घोटाले पर आखिरकार कुछ तो बयान आ ही गया जिसके बारे में मीडिया और नेताओं में अटकलें थी। बस चर्चाओं का दौर शुरू होना बाकी है । सभी अधिकारिओं एवं एजेन्सिओं को अपना काम और बैंक सम्बंधित घोटाले की जांच पूरी निष्ठा के साथ ही करने को कहा गया है । सरकारी कर्मचारी इस निष्ठा शब्द को बखूबी समझते है और यह उनकी कार्यशैली में दिखाई भी देता है, बस देखने वाले को सही चश्मा चाहिए । अब बैंक घोटाले में हो रही प्रतिक्रियाओं को ही देख लीजिये । यहाँ पर हीरा व्यापार के क्षेत्र में हुए घोटाले के केस में, यानि की सिर्फ इन कम्पनिओं के एक प्रकार के क़र्ज़ के सिलसिले में ही सिर्फ ऑडिटरओं को पकड़ना है और बाकिओं में नहीं । यह बात आपके समझदार अधिकारी बखूबी जानते हैं पर आपको समझने की जरूरत है। इसलिए हीरा व्यापार को बैंकों द्वारा दिए गए अन्य क़र्ज़ के सिलसिले में उन्होंने किसी ऑडिटर अथवा बैंक अधिकारी के मिली-भगत की कोई सम्भावना नहीं देखी फिर वो क़र्ज़ चाहे इन्ही घोटाले में संदिग्घ्द व्यापारिओं को ही क्यों न दिया गया हो । और आपके राजनेता और मीडिया के अन्य गणमान्य सदस्य भी इस बात से पूरा इत्तेफाक रखतें हैं । दरसल गड्बरियो में शामिल इन कम्पनिओं को कई और तरह के लोन, कई और बैंकों द्वारा भी मुहैया कराये गए थे । पर वहाँ पर किसी किस्म की कोई तलाश की जरूरत नहीं समझी जा रही है जबकि कम-से-कम एक कम्पनी के ऑडिटर और उसके द्वारा सत्यापित अकाउंट तो शक के दायरे में हैं ही क्योंकि इससे बिलकुल भी पल्ला नहीं झाड़ा जा सकता। क्या अन्य बैंक अपने दिए हुए कर्ज को पूरी जांच-पड़ताल के बाद दे रहे थे और आप भी इस बात को समझ सकतें हैं ?

इसके साथ ही एक और कारोबारी का भी कर्ज-सम्बन्धी समस्या को मीडिया ने उतनी ही शिद्दत के साथ उजागर करने की कोशिश कर रहा है । किन्तु यहाँ पर किसी ऑडिटर या वकील की कोई भी गलती, या किसी भी प्रकार के गलत कागजात या व्यक्तव्य का सत्यापन होने का कोई पेहलू आपके सामने नहीं लाया गया है। इस केस में बिना किसी ऑडिटर के गलत-बयानी के सभी कागजात और व्यक्तव्य सवयं व्यापारी ने बैंक को दिए थे। जो लोग बैंकिंग के जानकार हैं वो ये बात जानतें है की व्यापार जगत को बैंक क़र्ज़ बिना ऑडिटर के द्वारा सत्यापित कागजों के प्राप्त नहीं होता । तो दरसल कंपनी के द्वारा फ्रॉड के सिलसिले में ऑडिटर को भूल जाने का अर्थ है की व्यापार द्वारा दिए हुए सत्यापित कागजों को सही मानना अथवा उसकी वैद्दता स्वीकार करना । दरसल बैंक के ऑडिटरओ और ऑडिटर एक दुसरे की मदद के बिना इस तरह के क़र्ज़ को अंजाम नहीं दे सकते । यहाँ पर कंपनी के ऑडिटर उस तरह के कागज सत्यापित करतें हैं जो बैंक के ऑडिटर को चाहिए और बैंक के ऑडिटर इनकी जांच-परख में हो रही कोताही पर आँख मूंद लेते हैं क्योंकि ये उनके द्वारा ही स्पोंसर की हुआ व्यवसाय है । बैंक के क़र्ज़ सम्बंधित अधिकारी इसे बखूबी समझते हैं चाहे वो इस की जड़ों की गहराई को न भी जानते हों ।

दरसल इस केस के अलावा भी कई अन्य केस, क़र्ज़ में हुए हेर-फेर के मामले, राष्ट्रीय कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल में चल रहें है । इनके अलावा भी कई बैंक क़र्ज़ कम्पनीओ द्वारा नहीं चुकाए जा रहे और अब ये परंपरा बढती जा रही है । अगर इन केस में से उन केस को चिन्हित किया जाये जहाँ ऑडिटर ने गड्बरी की है या इसकी संभावना है तो यह एक बड़ी संख्या होगी । और कई ऑडिटर्स के ऊपर कार्यवाही होती है तो कई लोगों पर गाज गिरेगी । यह भी हो सकता है की राजनेताओं पर भी गाज गिरने की नौबत आ जाए क्यों की कोई तो इस बात का खुलासा कर ही सकता है। यह बात बड़ा राजनीति क रूप ले सकती है और इसकी गुंजाईश काफी ज्यादा है क्योंकि कई केस काफी बड़े क़र्ज़ के मामले हैं । इसलिए ये मान लेना की उन सब में ऑडिटर्स का कोई गोरखधंदा होने की कोई गुंजाईश नहीं है, सरकार के लिए ज्यादा श्रेश्यकर समझा जा रहा है और विरोधी दल भी शांत हैं । कम से कम हमारे नेता और मीडिया के गणमान्य लोग तो हम सबको यही समझाना चाहते है और अधिकारी वर्ग की निष्ठा भी सम्पूर्ण रूप से इस बात पर कायम है । इसलिए आप इन भूचालों को न समझने का नाटक करते हुए इस प्रकरण एवं अन्य समस्याओं को सुनकर अपनी जानकारी बढ़ाते रहें ।

अमित भूषण की अन्य किताबें

1

भारतीय भाषाओं में इन्टरनेट से बदलता हुआ देसी प्रारूप और युवा

14 फरवरी 2018
0
1
1

इन्टरनेट कि सेवाओं की भारतीय भाषाओं में उपलब्धता बढने से इसके देश के उन लोगों तक पहुचने में काफी मदद मिलेगी जिन्हें अबतक इसके लाभ से वंचित रखा गया । इससे कई उन लोगों को भी रोजगार मिलेगा जो कि भारतीय भाषाओ

2

किसान एवं रोजगार कि राजनीतिक बहस और बदलते समीकरण

14 फरवरी 2018
0
1
0

ये विषय कोई नयी बात नहीं, पर बहस कि तीव्रता जरूर कुछ नयी है । किसान को अन्नदाता का दर्जा देने वाली इन राजनैतिक पार्टियों एवं इनके नेताओ को वोट के सिवाए इस बहस से कुछ और हासिल करना है, इसमें हर किसी को शक है । फिर ये नेता किसी भी पार्टी के क्यों न हों । बहरहाल आजकल आप इस बहस का रोजाना आंनंद ले सकते ह

3

राजनीति के नीरव

18 फरवरी 2018
0
2
0

आजकल की राजनीति में नीरव रह पाना कोई सरल बात नहीं । संभावनाओं के इस खेल में केवल बड़े दिग्गज ही नीरव रह सकते हैं । इससे भी उन्हें शायद कोई सरकारी पद गंवाना ही पड़ता है, किन्तु फिर भी किसी पार्टी दफ्तर के उद्घाटन के लिए पूछ तो लिया जाता ही है । अब आजकल के समय में ये कोई कम ब

4

गणतंत्र का राजतंत्र - सब दुरुस्त है, हूजूर

20 फरवरी 2018
0
3
1

गण यानि लोग और तंत्र यानि सिस्टम या व्यवस्था । इस तरह गणतंत्र यानि लोगों द्वारा चुनी हुई व्यवस्था । लेकिन व्यवस्था को चुनने के लिए उसे जानना भी होता है । व्यवस्था का मतलब है की लोंगों का समूह (जिन्हें लोकसेवक या सरकारी कर्मचारी या अधिकारी कहा जाता है) जो की निश्चित प्रक्र

5

बैंकिंग घोटाला और खुदरा निवेशक

22 फरवरी 2018
0
0
0

विगत कई दिनों से बैंक घोटाले की चर्चा काफी हो रही है । पर इसके साथ की और भी कई समस्याएँ जैसे गौण हो गई हैं । उदहारण के तौर पर खुदरा निवेशकों की समस्या । क्या केवल इन निवेशकों को उनके निवेश का गिरा हुआ भाव बता भर देने से समाचार चैनलों का काम समाप्त हो गया । क्या उन्हें कोई

6

इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टेड एकाउंटेंट्स और ऑडिट एवं बैंक घोटाला

23 फरवरी 2018
0
0
0

बैंकिंग घोटाला अब इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टेड एकाउंट्स को भी सुपुर्द किया गया है । लेकिन यह नहीं बताया गया वे करेंगे क्या । दरसल इंस्टिट्यूट एक सेल्फ गवर्निंग बॉडी यानि की स्थापित अकाउंटेंट के द्वारा एक स्वयं को संचालित करने वाली संस्था है । वे ऑडिटर के कॉन्ट्रैक्ट को समझेंगे

7

सरकारी एजेन्सिओं की निष्ठा एवं कार्यशैली

24 फरवरी 2018
0
0
0

बैंक घोटाले पर आखिरकार कुछ तो बयान आ ही गया जिसके बारे में मीडिया और नेताओं में अटकलें थी। बस चर्चाओं का दौर शुरू होना बाकी है । सभी अधिकारिओं एवं एजेन्सिओं को अपना काम और बैंक सम्बंधित घोटाले की जांच पूरी निष्ठा के साथ ही करने को कहा गया है । सरकारी कर्मचारी इस निष्ठा शब

8

‘अशोक खेमका’ और लोकशाही

25 फरवरी 2018
0
0
0

‘जरूरत ही अविष्कार की जननी है’ । बात तो साधारण ही है, लेकिन इसे समझना पड़ेगा । और यह बहुत जरूरी है की आज के राजनीतिक सन्दर्भ में इसे जल्दी समझ लिया जाय जिससे की सही तरह के अफसर सही जगह बैठाने में सहायता हो । क्योंकि शायद प्रथम बार जनता के काम और प्राथमिकताओं को लेकर अख़बार

9

दिल्ली में दुकान सीलिंग का मामला और अदालती कार्यवाही

9 मार्च 2018
0
1
1

दिल्ली में दुकान सीलिंग का मामला राजनीतिक तौर पर सुलग रहा है और राजनीतिक रोटियाँ खूब सेकीं जा रही है । मामला जरा टेढ़ा है क्योंकि अदालतें राजनीतिक विशलेषण से बचतीं रहीं हैं । लेकिन इससे भी अदालतें ही कमज़ोर होती हैं और इसका ध्यान रखना चाहिए । अब इस विषय को ही देखिये ! जो पा

10

हिन्दी एवं भारतीय भाषाओं में एप्लीकेशन सर्विसेज

11 मार्च 2018
0
0
0

भारतीय भाषाओं इन्टरनेट का प्रसार शुरू तो हो रहा है, किन्तु यह ज्यादातर केवल इनफार्मेशन संचार का माध्यम भर है । अभी बहुत ही कम एप्लीकेशन सर्विसेज इन भाषाओं में उपलब्ध हैं । हिन्दी एवं अन्य भारतीय भाषाओं में सोशल मीडिया की सर्विसेज जैसे की ‘शब्दनगरी’ या ऐसी अन्य सर्विसेज की

11

‘विलफुल डीफौल्तेर्स’ अर्थात ‘स्वेच्छापूर्ण बकायेदार’और बैंक

13 मार्च 2018
0
0
0

सरकारी बैंकों पर कसते शिकंजे को देखने से यह उम्मीद बढ़ी है कि सरकार कुछ गंभीर है, किन्तु यह सवाल बना रहेगा की वाकई में कितनी । अभी यह नहीं पता की की स्वेछापूर्ण बकायेदारों पर घोषित कार्यवाही की उन्हें बेनकाब किया जाये, यह किस समय से लागू होगा । दरसल बैंकों में ‘नॉन-परफोर्म

12

रिज़र्व बैंक एवं उद्योगजगत पर सवाल और जवाब और राजनीतिक गतिविधि

15 मार्च 2018
0
0
0

अभी सरकारी बैंकों में डिफ़ॉल्ट/बकायेदारों का मामला गर्म है । इसलिए जबावदेही स्वयं बैंक के एग्जीक्यूटिव और शेयरधारक यानी सरकार दें । इसमें कुछ गलत नहीं क्योंकि सीधी जिम्मेवारी तो इन्ही की है, किन्तु क्या रिज़र्व बैंक पूरी तरह से पल्ला झार सकता है । बैंक कानूनी प्रावधानों की

---

किताब पढ़िए