1. मालदीव से भारतीयों को वापस लाने के लिए भारतीय नौसेना ने कौन सा ऑपरेशन शुरू किया है?
a.ऑपरेशन प्रहार
b.ऑपरेशन प्रबंध
c.ऑपरेशन चक्र
d.ऑपरेशन सेतु
Answer;- d.ऑपरेशन सेतु
⇨ सबसे पहले इस अभियान में नौसैनिक जहाज जलश्व और आईएनएस मगर को मालदीव भेजा गया है।
⇨ पहली यात्रा के दौरान 1000 लोगों को लाने की योजना बनाई गई है।
⇨ इसमें चिकित्सा सुविधाओं के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जाएगा.
⇨ विदेश से लाए गए इन नागरिकों को केरल के कोच्चि में उतारा जाएगा और वहां आगे की देखभाल के लिए राज्य के अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा. ज्याद जानकारी के विजिट माय वेबसाइट