आज बॉलीवुड के महान फिल्ममेकर प्रकाश झा का जन्मदिन है. लेकिन उनका फिल्ममेकर बनने का सफर बेहद ही दिलचस्प है.जबरदस्त एक्शन, ड्रामा और सच्चाई से भरपूर प्रकाश झा की फिल्मों को देखते हुए दर्शक अपनी जगह से एक बार उठने की सोचता भी नहीं है.
आज बॉलीवुड के महान फिल्ममेकर प्रकाश झा का जन्मदिन है. लेकिन उनका फिल्ममेकर बनने का सफर बेहद ही दिलचस्प है.
दरहसल 70 के दशक के जाने-माने निर्देशक चांद अभिनेता प्राण को लेकर एक फिल्म बना रहे थे. इस फिल्म में नवीन निश्चल, बिंदु और रेखा भी थे. चांद ने अपने करियर में करीब दो दर्जन फिल्में बनायीं है लेकिन उनके सबसे लोकप्रिय फिल्म धर्म रही.
पूरा लेख पढ़िए यहाँ : https://bit.ly/2IFXyhC