जीवन के मूल तत्व 5 है 1, दया का भाव होना चाहिए 2, सेवा का भाव होना चाहिये, 3 द्वेष का भाव नही होना चाहिये , 4 सम्मान का भाव होना चाहिए, यदि ये 5 भाव किसी भी व्यक्ति में यदि होता है तो वो व्यक्ति जीवन को बड़े ही सहजता के साथ अपने जीवन को गुजार सकता है , सबसे अहम बात हम जहां भी रहे लोगो की बातों को समझने की ताकत होनी चाहिये, सामने वाला व्यक्ति क्या बोल रहा है, और क्यों बोल रहा है , उसके पीछे वजह क्या है, सारे बातो को जानने के बाद ही बातो का जबाब देनी चाहिए,🙏🌿🍂