shabd-logo

झूठी मुस्कान

12 सितम्बर 2024

17 बार देखा गया 17

मुस्कुराउं भी अगर! तो भीग जाती है नज़र !
अपनी किस्मत ही कुछ ऐसी थी की दिल टूट गया
वह तेरे प्यार का गम एक बहाना था सनम।🫡😜

जी नहीं गलत समझा आपने ! 😠 यह गाना बिल्कुल मुझ पर सूट नहीं करता क्योंकि जब मैं मुस्कुराती हूं ना ही तो मेरी नज़र भीगती है ,और ना ही मेरा दिल टूटा है.... ख़ुदा का शुक्र 😂
आपने पूछा है मुस्कान के बारे में तभी तो मैं लिख रही हूं वरना यहां इतनी फुर्सत किसके पास है ......🥳🥳
हां मगर एक बात तो है...... यह गाना मुझे पसंद बहुत है 💖💖💖वैसे भी आजकल सच्ची मुस्कान है किसके पास 😀😀🙃🙃..... हर कोई तो चेहरे पर नका़ब लगाकर घूमता है .....हां सच्ची....अगर कोई मुस्कुराता हुआ दिखाई दे जाता है तो अनायास ही मुंह से निकल पड़ता है........ आप क्यों इतना मुस्कुरा रहे हैं क्या ग़म है जिसे छुपा रहे हैं....🙈🙉🙊 ओफ्फो़ इस दुनिया में तो जीना मुश्किल हो गया है ....आखिर करें तो क्या करें......?????😇😇 जीना यहां मरना यहां इसके सिवा जाना कहां ....🙃🙃🙃🙃
ऐसे में  सवाल ......
😸😺🙆🙆🙅 वजह तो दें मुस्कुराने की...... तभी तो अपनी मुस्कान के बारे में बता सकेंगे .... वह सच्ची है या झूठी है मैंने अपने दोस्त से टापिक पर विचार विमर्श किया तो उसका हाल जान कर रही सही मुस्कान भी हवा हो गई वह नाटकिये अंदाज में यह बोला.....😰😰😰आज सोचा तो आंसू भर आए मुद्दे हों गई मुस्कुराए............

अरे अभी तो अच्छा भला मुस्कुरा रहा था अचानक क्या हो गया इसे.....
ख़ैर जाने दे उसका ग़म उसकी ख़ुशी .......😂😂😂 ये मुस्कान भी झूठी निकली 

....🙉🙉.....🙆🙆😇

अरे   हमारे पास तो लेखन का खजाना है जो हमने आप पर दिल खोल कर लुटा दिया है .......बस इसी में खुश हैं ...और सोच कर मुस्कुरा लेते हैं और एक बात ये 

मुस्कान झूठी नहीं है .... हां सच्ची है एक दम सच्ची 🫤🫤 अब इसको  पढ़कर....... जो आप लोगों के चेहरे पर जो झूठी मुस्कान आ रही है इसका अंदाजा है मुझे😇😇 

इसलिए क्षमा चाहती हूं और हां दोस्तों कभी कभी बिना सिर पैर की बात भी करना चाहिए कम से कम मुस्कान न भी आए मन को शांति तो मिल जाती है।

क्यों कि.... मुस्कुराने की वजह तुम हो, गुनगुने की वजह तुम हो ...
उफ्फ........... 
फिर एक गाना 🙏 अरे भाई समाप्त किया हाथ मत जोड़िए प्लीज ......


🙉🙉🙉🙉🙉🙉🙈🙈🙈🙈🙈🙈🙊🙊🙊🙊🙊🙊
🥳🥳🥳🥳🥳♥️♥️♥️💖💖
स्वरचित रचना
सय्यदा खा़तून ✍🏼

प्रभा मिश्रा 'नूतन'

प्रभा मिश्रा 'नूतन'

बहुत खूबसूरत लिखा है आपने सैयदा बहन 😊🙏

14 सितम्बर 2024

sayyeda khatoon

sayyeda khatoon

14 सितम्बर 2024

बहुत बहुत धन्यवाद दीदी 💐🙏

Deepak Singh (Deepu)

Deepak Singh (Deepu)

बेहद खूबसूरत लिखा है आपने । कृपया मेरा लिखा हुआ आज का लेख पढ़कर प्रतिक्रिया दें।

12 सितम्बर 2024

2
रचनाएँ
मन की बात
0.0
दिल में उठते हुए तूफ़ान को शब्दों में पिरोने की भरसक कोशिश पुराने फिल्मी गीतोंके सहारे अपनी बात आप तक पहुंचाने का प्रयास जिसके लिए मैं गीतकार, संगीतकार उससे जुड़े हुए प्रत्येक व्यक्ति का मैं आभार व्यक्त करतीं हूं।

किताब पढ़िए