shabd-logo

जीयो और जीने दो कहानी 3 री क़िश्त

6 फरवरी 2022

94 बार देखा गया 94
(  जीयो और जीने दो-- कहानी 3री क़िश्त)

15 दिन बाद जब क्षीरसागर महाराज दुर्ग से चले गए तब सुरेश्वसर जी ने अपने बच्चों व अपनी पत्नी से कहा कि मैं अपने बड़े भाई के सामने झुकने को तैयार हूं । मैं दुर्ग की ज़मीनों से अपना दावा छोड़ रहा हूं और पोटिया की  जमीनों हेतु स्वीकृती दे रहा हूं । मैं नहीं चाहता कि हमारा झगड़ा मरते दम तक चले और हमारी अगली पीढी पर भी इस विवाद का साया बरकरार रहे । उनकी बातें सुनकर परिवार के सारे सदस्य बेहद खुश हो गए और सुरेश्वर जी का उत्साहवर्धन करते हुए कहने लगे कि आपने बिल्कुल सही सोचा है । हम लोग तो अपनी दुकान से ही इतना कमा लेते हैं कि उस कमाई का ठीक से उपभोग भी नहीं कर पाते , तो क्यूं कुछ बेजान चीज़ों केलिए अपने ही परिजनों से दुश्मनी मोल लेकर रखें । ऐसी दुश्मनी सबके लिए अहितकारी है ।
 
सुरेश्वर जी के बड़े भाई महेश को जब पता चला कि उसका छोटा भाई दुर्ग की ज़मीनों से अपना अधिकार त्याग रहा है , तो वह बड़ा खुश हुआ । वह उल्टी सोच का आदमी था अत: कटाक्ष करने लगा कि अब आई अक्ल आई ठिकाने पर । महेश सोचने लगा कि संभवत: सुरेश के सिर पर कोई बड़ी देनदारी होगी । जिसकी पूर्ति वह पोटिया की ज़मीनों को बेचकर करना चाह रहा होगा । वरना वह कपटी अपनी तरफ़ से ही मुझे ऐसा आफ़र नहीं देता । महेश ने अपने छोटे भाई सुरेश से कहा कि मैं दुर्ग की ज़मीनें तो लूंगा साथ ही तुम्हें 5 लाख रुपिए और देने होंगे । कोर्ट कचहरी के चक्कर में मेरे जो पांच लाख रुपिए बर्बाद हुए हैं , उसकी भी भरपाई तुम्हें ही करनी होगी तभी मैं इस बात को स्वीकार करूंगा । सुरेश्वर जी ने यह भी स्वीकार कर लिया । इस तरह दोनों भाइयों के बीच का विवाद समाप्त हो गया । 10 दिनों के भीतर सारे कागज़ात तैयार करवा लिए गए और उन्हें रजिस्टर्ड भी करवा लिए गए । फिर अपने अपने हिस्से में दोनों काबिज़ भी हो गए। 
महेश की दिमाग़ में कुछ और चल रहा था । उसने हिसाब लगाया था कि बस स्टैन्ड की ज़मीन की क़ीमत लगभग 20 करोड़ होगी और मोतीपारा व स्टेशन रोड की ज़मीनों की क़ीमत 2/2 करोड़ होगी । महेश अब एक स्टील फ़ेक्टरी लगाने की सोच रहा था । उसने एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी तैयार करवा लिया था । संपूर्ण प्रोजेक्ट की लागत लगभग 50 करोड़ थी । उन्होंने आनन फ़ानन में नगपुरा इंडस्ट्रोयल एरिया में फ़ेक्ट्री की ज़रूरत के मुताबिक एक ज़मीन भी खरीद ली । फिर बैंक से 30 करोड़ का लोन लेकर फ़ेक्टरी का निर्माण कराने लगे । साथ ही विभिन्न आवश्यक मशीनों का आर्डर भी दे दिया 

उधर सुरेश जी की टीवी की दुकान भी अच्छी चल रही थी । इस बीच उसके बेटे के प्रयास से उन्हें एल जी की सी & एफ़ भी हासिल हो गई । पैसा उनके घर में और बरसने लगा । 

( क्रमशः)
5
रचनाएँ
जीयो और जीने दो। (कहानी )
0.0
सुरेश और महेश सगे भाई थे । दोनों के बीच प्रापर्टी की लड़ाई इतनी बढ़ी की दौनों एक दूजे के खून के प्यासे हो गए। इसके बाद सुरेश एक जैन मणि श्री क्षीरसागर महाराज के सम्पर्क मे आता है। उसके बाद उसके अंदर बहुत से बदलाव आते हैं।
1

कहानी (जीयो और जीने दो)

4 फरवरी 2022
5
1
0

“जीयो और जीने दो “ ( कहानी -प्रथम क़िश्त)वैसे तो महेश और सुरेश राजपुत सगे भाई हैं पर पिछले तीन वर्षों से उनके बीच छत्तीस का आंकड़ा है। वे एक दूसरे क चेहरा भी देखना भी पसंद नहीं करते हैं । इसकी मूल वजह ह

2

जीयो और जीने दो ( कहानी दूसरी क़िश्त)

5 फरवरी 2022
2
1
0

[ कहानी __ [जीयो और जीने दो दूसरी क़िश्त ] [अब तक क्षीरसागर महाराज ने सुरेश से कहा कि और 2/4 दिन विचार कर लो किसी नए धर्म या पंथ को अपनाना तो सरल है पर उस पंथ की गरीमा को अक्षुण बनाए र

3

जीयो और जीने दो कहानी 3 री क़िश्त

6 फरवरी 2022
1
1
0

( जीयो और जीने दो-- कहानी 3री क़िश्त)15 दिन बाद जब क्षीरसागर महाराज दुर्ग से चले गए तब सुरेश्वसर जी ने अपने बच्चों व अपनी पत्नी से कहा कि मैं अपने बड़े भाई के सामने झुकने को तैयार हूं । मैं दुर्ग

4

जीयो और जीने दो ( कहानी चौथी क़िश्त)

7 फरवरी 2022
1
1
0

[ जीयो और जीने दो ----कहानी चौथी क़िश्त ]इस बीच दुर्ग शहर के दायरे में क विशेष घटना हुई । दुर्ग नगर निगम की बैठक में आम सहमति से यह निर्णय लिया गया कि अब वर्तमान बस स्टैन्ड शहर की ज़रूरत के हिसाब से छोट

5

जीयो और जीने की ( अंतिम क़िश्त)

8 फरवरी 2022
1
1
0

[ जीयो और जिने दो --- कहानी____ अंतिम क़िश्त ]उधर सुरेश्वर जी का व्यापार बुलंदियों को छूने लगा था । साथ ही उनकी पोटिया स्थित ज़मीन की क़ीमत 10 हज़ार रुपिए फ़ीट हो गई थी । कई बड़े व्यापारी उनकी ज़मीन को खरीदन

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए