shabd-logo

ख़्वाहिशें

7 नवम्बर 2021

14 बार देखा गया 14
कुछ ख्वाहिशें दबी हुई थी 
दिल के किसी कोने में, 
बाहर न निकल पाई थी।

हमराज़ न मिला कोई, 
पल भर की ज़िन्दगी में,  
ज़ाहिर न हो पाई थी ।

दफ़न करना था मुश्किल, 
मुँह सिये रखना था मुश्किल, 
ज़िंदगी कम ही मिल पाई थी ।

कफ़न न मिला कोई, 
कब्रिस्तान कम पड़ गया,
ख्वाहिशें दफ़न न हो पाई थी ।

कुछ ख्वाब अनदेखे थे, 
रह गए थे सीने में, 
कब्र तक ही पहुँचा पाई थी ।

कुछ ख्वाहिशें....... 

                    - जूही ग्रोवर 

Juhi Grover की अन्य किताबें

ममता

ममता

सुंदर सृजन

9 नवम्बर 2021

Juhi Grover

Juhi Grover

9 नवम्बर 2021

धन्यवाद मैम

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए